Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हैरत होती है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जंगल में रहने वाले खूंखार शिकारी जानवर जंगल के दूसरे कमजोर जानवरों को पल भर में अपना शिकार बना लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी शिकारी जानवर को अन्य जानवर की रक्षा करते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ (Leopard) लकड़बग्घे (Hyena) से नन्हे हिरण (Baby Deer) को बचाता है, लेकिन अगले ही पल वो उस मासूम जानवर को अपने मुंह में दबोचकर पेड़ पर चढ़ जाता है. इस नजारे को देखने के बाद आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या तेंदुआ सच में हिरण की जान बचा रहा था या फिर उसे अपने लिए सुरक्षित रख रहा था.
इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कृपया मुझे बताएं कि वह एक हीरो है! कृपया मुझे बताएं कि उसने इस बच्चे को नहीं खाया!... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: मरने का नाटक कर हिरण ने बनाया चीते और लकड़बग्घे को बेवकूफ, जानवर की एक्टिंग के कायल हुए लोग (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Please tell me he's a hero!
Please tell me he didn't eat this baby!pic.twitter.com/V2juPXrFt6
— Figen (@TheFigen_) December 1, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हिरण तेंदुए के पास खड़ा है. दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं, लेकिन तेंदुआ न तो उस पर हमला करता है और न ही उसे अपना शिकार बनाता है. उसी दौरान एक लकड़बग्घा वहां पहुंचता है, जिसे देख तेंदुआ हिरण के बच्चे को अपने मुंह में दबोचकर पेड़ पर चढ़ जाता है. इस नजारे को देखने के बाद कई लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि तेंदुए ने क्या सच में हिरण की रक्षा की है या फिर उसने अपने लिए हिरण को लकड़बग्घे से बचाया.