Leopard Gave Birth to Four Cubs: महाराष्ट्र के इगतपुरी में एक झोपड़ी के भीतर तेंदुए ने चार बच्चों को दिया जन्म, सभी शावक स्वस्थ और सुरक्षित (Watch Video)

महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी इलाके में स्थित एक झोपड़ी के भीतर मादा तेंदुए ने 4 शावकों को जन्म दिया है. वन विभाग द्वारा एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें तेंदुआ और उसके चार नन्हे शावक नजर आ रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक सभी शावक स्वस्थ और सुरक्षित हैं.

तेंदुए ने 4 बच्चों को दिया जन्म (Photo Credits: Twitter/ANI)

Leopard Gave Birth to Four Cubs: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक जिले (Nasik) से रिहायशी इलाके में तेंदुए (Leopard) के आतंक की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. कई इलाकों में समय-समय पर तेंदुए के देखे जाने से अक्सर लोगों में खौफ बना रहता है. इस बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित इगतपुरी (Igatpuri)  में एक मादा तेंदुए ने 4 शावकों (Leopard Cubs) को जन्म दिया है. ये सभी शावक स्वस्थ और सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि इगतपुरी इलाके में तेंदुए बड़ी संख्या में हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, नासिक के इगतपुरी इलाके में स्थित एक झोपड़ी के भीतर मादा तेंदुए ने 4 शावकों को जन्म दिया है. वन विभाग द्वारा एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें तेंदुआ और उसके चार नन्हे शावक नजर आ रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक सभी शावक स्वस्थ और सुरक्षित हैं. वन विभाग द्वारा जारी इस वीडियो को एएनआई ने शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: अच्छी खबर! मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के 6 बच्चों और तेंदुए के 3 बच्चों का हुआ जन्म, देखें तस्वीरें

देखें वीडियो-

बता दें कि कुछ समय पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भी एक तेंदुए ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया था, जबकि एक बाघिन ने छह शावकों को जन्म दिया था. बाघिन और तेंदुए के नन्हें शावकों की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. इसके अलावा कुछ समय पहले नासिक के इंदिरा नगर इलाके में तेंदुए के देखे जाने का वीडियो सामने आया था. बहरहाल, तेंदुए के आतंक के बीच नन्हे शावकों का जन्म वाकई खुशी की खबर है.

Share Now

\