KOOKU Hot Web Series Video: पति के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से परेशान पत्नी ने लिया बदला, अजनबी संग बनाया नाजायज संबंध, देखें बोल्ड वीडियो
कूकु ने अपनी वेब सीरीज फिल्म 'What The F!!!" को रिलीज किया जिसे इंटरनेट पर काफी सारे व्यूज मिले हैं. फिल्म की कहानी के अनुसार, पत्नी को अपने पति के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के बारे में पता चल जाता है
KOOKU Hot Web Series Video: डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ोतरी के साथ ही इंटरनेट पर हर तरह के कंटेंट को बढ़ावा मिला है. इसमें सबसे ज्यादा वेब सीरीज और फिल्मों को ओटीटी पर एक नया स्थान प्राप्त हुआ है जहां हर तरह की ऑडियंस इन कंटेंट को देख सकती है. ऑल्ट बालाजी ने बोल्ड कंटेंट से काफी बवाल मचाया और अब उल्लू डिजिटल समेत कई ऐसे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जो इंटरनेट पर काफी चर्चा में रहते हैं. इन्हीं में से एक है कूकु जिसके बोल्ड और सुपर हॉट वेब सीरीज हमेशा लोगों को हैरान कर देते हैं.
कुछ ही समय पहले कूकु ने अपनी वेब सीरीज फिल्म 'What The F!!!" को रिलीज किया जिसे इंटरनेट पर काफी सारे व्यूज मिले हैं. फिल्म की कहानी के अनुसार, पत्नी को अपने पति के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के बारे में पता चल जाता है. इस बात का बदला लेने के लिए वो अनजान व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाती है.
देखें फिल्म का ये बोल्ड ट्रेलर:
फिल्म के इस ट्रेलर को तकरीबन साढ़े 6 लाख लोग देख चुके हैं और ये काफी चर्चा में है. फिल्म में काफी ज्यादा बोल्ड और हॉट सीन्स फिल्माए गए हैं. साथ ही इस वीडियो में सेक्स सीन्स को भी बेहद बोल्ड अंदाज में दिखाया गया है.
इसी के चलते ये वीडियो 18+ की श्रेणी में मौजूद है और इससे कम उम्र के लोगों के लिए ये कंटेंट नहीं है. कूकु इसी तरह से अपने हॉट और इरोटिक वीडियोज से लोगों का मनोरंजन करता आया है.