'जेसीबी की खुदाई' Video सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड, जाने क्यों हुए मजेदार #JCBKiKhudayi Memes वायरल

ट्विटर पर शायद ही कोई शख्स बचा जिसने अपना समय जेसीबी को देखने में ना दिया हो. लोग मीम्स को इतना दम साधकर देखते रहे जैसे रामायण का एपिसोड चल रहा हो.

JCB Ki Khudai Memes Take Over The Internet (Photo Credits: Twitter)

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता. अक्सर कुछ ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है. जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता है. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. बता दें कि ट्विटर पर जेसीबी की खुदाई’ (JCBKiKhudayi) का वीडियो ट्रेंड हो गया. बड़ी संख्या में लोग जेसीबी की खुदाई (JCBKiKhudayi) को लेकर चर्चा कर रहे है. आलम यह रहा कि सोशल मीडिया (Social Media) पर मीम्स की बाढ़ आ गई. यह कहना गलत नहीं होगा कि सारी क्रिएटिविटी जेसीबी (JCBKiKhudayi) के नाम ही रही.

ट्विटर पर शायद ही कोई शख्स बचा जिसने अपना समय जेसीबी (JCBKiKhudayi) को देखने में ना दिया हो. लोग मीम्स को इतना दम साधकर देखते रहे जैसे रामायण का एपिसोड चल रहा हो.

इसी कड़ी में आप देखिए कुछ दमदार मीम्स-

1-

2-

3-

4-

5-

6.

7-

8-

9-

10-

11-

12-

13-

14-

15-

'जेसीबी की खुदाई' (JCBKiKhudayi) सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हुई यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

ऐसा कहा जा रहा है कि जेसीबी (JCB) द्वारा मलबा हटाने का वीडियो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहा.

Share Now

\