Fact Check: मोदी सरकार सभी को फ्री में दे रही 5-स्टार AC? जानें वायरल दावे की पूरी सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि पीएम मोदी सबको फ्री में 5-स्टार एसी देने वाले हैं. वीडियो देखकर लोग हैरान हैं, लेकिन क्या ये सच है या सिर्फ एक और फर्जी दावा? PIB फैक्ट चेक ने इसका सच सामने लाया है – जानिए पूरी हकीकत इस रिपोर्ट में.

हाल ही में एक यूट्यूब चैनल "guide4techujjwal" के वीडियो थंबनेल में यह दावा किया गया कि "पीएम मोदी एसी योजना 2025" के तहत सरकार हर किसी को फ्री में 5-स्टार एसी दे रही है. इस खबर को देखकर कई लोग हैरान हो गए और कुछ ने तो इसे सच भी मान लिया.

लेकिन क्या वाकई में ऐसा कुछ हो रहा है?

PIB Fact Check ने किया खुलासा 

PIB Fact Check, जो सरकार की ओर से फर्जी खबरों की सच्चाई सामने लाने वाला प्लेटफॉर्म है, ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया है.

✅ PIB ने साफ कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है, जिसमें फ्री एसी बांटे जा रहे हों.

❌ यह दावा पूरी तरह फर्जी है और लोगों को भ्रमित करने के लिए फैलाया गया है.

ऐसे फर्जी दावों से सावधान रहें

आजकल सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो और पोस्ट वायरल होते हैं, जो लोगों को मुफ्त चीजों का लालच देकर गुमराह करते हैं. जरूरी है कि हम बिना जांच-पड़ताल किसी भी खबर पर भरोसा न करें.

सरकारी योजनाओं की सही जानकारी कहां मिलेगी?

अगर आप केंद्र सरकार की किसी योजना के बारे में सही और भरोसेमंद जानकारी चाहते हैं, तो http://myscheme.gov.in वेबसाइट पर जाएं. यह सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है, जहां हर योजना की पूरी और सही जानकारी दी जाती है.

फ्री में एसी देने वाली कोई भी "पीएम मोदी एसी योजना 2025" नहीं है. अगर आपको ऐसा कोई वीडियो या मैसेज मिले तो उसे आगे शेयर न करें और दूसरों को भी सतर्क करें.

Share Now

\