वेनेजुएला (Venezuela) की 32 साल की मॉडल के साथ फोटो शूट करते वक्त कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर आप हैरान हो जाएंगे. मॉडल बीच पर फोटो शूट के पोज देने में व्यस्त थी तभी वहां अचानक से सूअरों का झुंड आ गया और मिशेल लेविन (Michelle Lewin) के बट पर काट लिया. सूअर के काटते ही मिशेल बहुत ज्यादा डर गईं और जोर से चिल्ला पड़ीं और सूअरों से दूर भागने लगीं.
मिशेल लेविन सोशल मीडिया पर काफी फेमस है और वो अपनी हॉट तस्वीरें पब्लिश करती रहती हैं. इन हादसे का वीडियो मिशेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में मॉडल अपने बट को दिखाती हुई नजर आ रही हैं जहां उन्हें सूअर ने काटा है. मिशेल अगर वहां से भागती नहीं तो सूअर उनके शरीर से मांस निकाल सकते थे. आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो.
फिलहाल मिशेल ठीक हैं उन्हें डॉक्टर के पास नहीं ले जाना पड़ा. सूअर ने उन्हें हल्के से काटा था. मॉडल मिशेल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उस पर काफी इंट्रेस्टिंग कमेंट्स आ रहे हैं.