Bado Badi Song Girl: 'बदो बदी' वायरल गाने की पाक एक्ट्रेस ने की इंडियंस की तारीफ, जानें क्यों आना चाहती हैं भारत

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि 'ओए होए, बदो बदी' गााने को पैसे देकर प्रमोट किया गया है. इसके व्यूज और कमेंट सब नकली हैं. हालांकि, गाने के वीडियो में दिख रहीं पाक एक्ट्रेस वाजधन राव रंगहार ने इस पर अपनी सफाई दी है.

Photo Credit- Instagram & youtube

Haye Haye Oye Hoye Bado Badi Viral Song: इंस्टाग्राम पर इन दिनों 'ओए होए, बदो बदी' गाना खूब वायरह हो रहा है. इस गाने में पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान पाक एक्ट्रेस वाजधन राव रंगहार के साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने के वीडियो को बटकेटरर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया था, जिस पर अब तक 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. इस गाने पर लोग खूब रील्स और मीम्स बन रहे हैं. हालांकि, गाने के सुर और लिरिक्स को लेकर लोग इसका खूब मजाक भी उड़ा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि इस गााने को पैसे देकर प्रमोट किया गया है. इसके व्यूज और कमेंट सब नकली हैं. हालांकि, गाने के वीडियो में दिख रहीं पाक एक्ट्रेस वाजधन राव रंगहार ने इस पर अपनी सफाई दी है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: लाइव शो में बवाल! ‘हनीमून’ वाली बात पर भड़की पाकिस्तानी महिला सिंगर, कॉमेडियन को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल

 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वाजधन राव रंगहार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर कहा कि यह आरोप झूठा है कि पैसे देकर वीडियो पर व्यूज और कमेंट लाए गए हैं. इसके साथ ही मैंने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए भी ऐसा कोई शॉर्टकट तरीका नहीं अपनाया है. मेरे ऊपर प्लीज झूठा इल्जाम न लगाएं. मैं एक सामान्य घर की लड़की हूं. अगर मेरे पास इतने पैसे होते तो मैं शॉपिंग करती और इंडिया के लिए अपना वीजा लगवाती. इंडिया वालों ने मुझे बहुत मोहब्बत दी है. मेरे पास पंख होते तो मैं उड़कर इंडिया चली जाती. मैं वेट कर रही हूं कि कोई मेरे इस वीडियो को स्पॉन्सर करे, ताकी मैं इंडिया जा सकूं. इंडिया वालों आई लव यू.

Share Now

\