हैदराबाद में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने पेश की मानवता की मिसाल, 'बेबस' शख्स को पीठ पर उठाकर पानी से भरी सड़क पार करवाई, देखें Video
तेलंगाना के हैदराबाद से एक दिल को छूने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर एक 'बेबस' शख्स को पीठ पर उठाकर पानी से भरी सड़क पार करवा रहा है. बताया जा रहा यह घटना शुक्रवार की है.
तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद (Hyderabad) से दिल को छू लेने वाला एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर एक 'बेबस' शख्स को अपनी पीठ पर उठाकर पानी से भरी सड़क पार करवा रहा है. बताया जा रहा यह घटना शुक्रवार की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह वीडियो हैदराबाद के एलबी नगर (LB Nagar) का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ए. नागमल्लू (A Nagamallu) इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक शख्स को जिसके पैर में प्लास्टर लगा है, उसे अपनी पीठ पर उठाकर पानी से भरी सड़क पार करवा रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर नागमल्लू ने सड़क पर घुटने भर पानी भरे होने के बावजूद उस 'बेबस' शख्स की मदद की और अब इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग नागमल्लू की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- भाईचारे की मिसाल: असम में मुसलमानों ने किया बेघर हिंदू व्यक्ति का अंतिम संस्कार.
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.