लॉकडाउन में हंगरी के सांसद Jozsef Szajer सेक्स पार्टी में पकड़े गए, दिया इस्तीफा
हंगरी के सांसद जोसेफ जाजेर (Jozsef Szajer) ने गैर-कानूनी सेक्स पार्टी (Sex Party) में पकड़े जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सांसद जोसेफ जाजेर ने यह स्वीकार कर लिया है कि वह एक गैर-कानूनी सेक्स पार्टी में मौजूद थे. द टाइम्स यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्स पार्टी की खबर मिलने पर जब पुलिस ने छापा मारा तो उस दौरान सांसद जोसेफ जाजेर उस पार्टी में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की थी. लेकिन खिड़की के कूदते वक्त चोटिल हो गए थे. वहीं, उन्होंने COVID-19 काल में गाइडलाइन (Lockdown) के नियमों को तोड़ने पर उन्होंने माफी भी मांगी है. फिलहाल उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह को निजी कारण बताया है.
हंगरी के सांसद जोसेफ जाजेर (Jozsef Szajer) ने गैर-कानूनी सेक्स पार्टी (Sex Party) में पकड़े जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सांसद जोसेफ जाजेर ने यह स्वीकार कर लिया है कि वह एक गैर-कानूनी सेक्स पार्टी में मौजूद थे. द टाइम्स यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्स पार्टी की खबर मिलने पर जब पुलिस ने छापा मारा तो उस दौरान सांसद जोसेफ जाजेर उस पार्टी में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की थी. लेकिन खिड़की के कूदते वक्त चोटिल हो गए थे. वहीं, उन्होंने COVID-19 काल में गाइडलाइन (Lockdown) के नियमों को तोड़ने पर उन्होंने माफी भी मांगी है. फिलहाल उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह को निजी कारण बताया है.
हंगरी के सांसद जोसेफ जाजेर के पकड़े जाने पर फिलहाल पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कर्रवाई नहीं की. उन्हें एक मौखिक चेतावनी देकर छोड़कर आई. सांसद जोसेफ जाजेर ने अपनी गलती पर माफी मांगी और यह भी कहा कि उन्हें जो सजा दी जाएगी. उसे भुगतने के लिए तैयार हैं. पुलिस ने जब कार्रवाई की तो उस वक्त पार्टी के अंदर तकरीबन 25 लोग थे. Adult Entertainment on Flight: ब्रिटिश एयरवेज की Stewardess का चौंकाने वाला खुलासा, पैसों के बदले फ्लाइट यात्रियों को देती है X-Rated सर्विस, जांच शुरू.
पार्टी के अंदर कुछ यूरोपियन डिप्लोमेट्स भी थे. फिलहाल किसी का नाम सामने नहीं आया है. पकड़े गए लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हजारों रुपये की फाइन मारी. बता दें कि सेक्स पार्टी के दौरान जोसेफ जाजेर ने किसी भी तरह के नशे का सेवन करने की बात को लेकर मना किया है. इसके साथी जोसेफ जाजेर यह ही कहा है कि वे किसी भी तरह की सेक्शुएल गतिविधि में शामिल नहीं थे. वे एक हाउस पार्टी में शामिल होने गए थे.