वॉचमैन की जगह ऑफिस के गेट पर दिखा विशाल मगरमच्छ, जिसे देख कर्मचारी का हुआ बुरा हाल (See Viral Pic)

एक ऐसा बेहद हैरान करने वाला मामला अमेरिका के फ्लोरिडा से सामने आया है, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, अमेरिका पोस्टल सर्विस का एक कर्मचारी रोजाना की तरह अपने दफ्तर पहुंचा, लेकिन वहां उसे गेट पर वॉचमैन की जगह एक विशाल मगरमच्छ बैठा हुआ दिखाई दिया, जिसकी लंबाई करीब 7 फुट थी.

दफ्तर के गेट पर दिखा मगरमच्छ (Photo Credits: Facebook)

Viral Pic: अधिकांश ऑफिस के गेट (Office Gate) पर अक्सर आपने वॉचमैन (Watchman) को तैनात देखा होगा, लेकिन जरा सोचिए आप ऑफिस जाएं और आपको गेट पर वॉचमैन की जगह एक विशाल मगरमच्छ (Alligator) दिख जाए तो क्या होगा? जाहिर सी बात है मगरमच्छ को देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे और अंदर जाने के बजाय आप वहां से उल्टे पांव  लौट जाना ही बेहतर समझेंगे. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) से सामने आया है, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Pic) हो रही है. दरअसल, अमेरिका पोस्टल सर्विस का एक कर्मचारी रोजाना की तरह अपने दफ्तर पहुंचा, लेकिन वहां उसे गेट पर वॉचमैन की जगह एक विशाल मगरमच्छ बैठा हुआ दिखाई दिया, जिसकी लंबाई करीब 7 फुट थी.

गेट पर वॉचमैन की जगह मगरमच्छ को देखकर शख्स के मानों होश ही उड़ गए और आनन-फानन में इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई. बताया जा रहा है कि आस-पास की किसी वॉट बॉडी से निकलर मगरमच्छ भटकते हुए वहां पहुंच गया होगा. हालांकि राहत की बात तो यह है कि पोस्टल सर्विस ऑफिस के दरवाजे बंद थे, जिसके चलते मगरमच्छ ऑफिस के भीतर दाखिल नहीं हो सका. मगरमच्छ के होने की सूचना मिलने के बाद काफी मशक्कत के बाद उस विशाल मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया और फिर उसे एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया. इस घटना की तस्वीर हेर्नांडो काउंटी शेरिफ नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है. यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

देखें तस्वीर-

बताया जाता है कि किसी भी हालात में यूएस पोस्टल सर्विस को रोका नहीं जा सकता है. कोरोना महामारी के बीच भी यूएस पोस्टल सर्विस शहर में पहले की तरह ही लगातार काम कर रही है. हालांकि मगरमच्छ के दिखने के बाद कुछ देर के लिए इस सेवा को रोकना पड़ा और मगरमच्छ को रेस्क्यू किए जाने के बाद इसका काम फिर से शुरु कर दिया गया.

Share Now

संबंधित खबरें

Fact Check: क्या गेटवे ऑफ इंडिया पर टहलता दिखा विशाल मगरमच्छ? जानें वायरल वीडियो की असलियत

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\