Trash Tag Challenge से इंस्पायर हो रहे हैं दुनिया भर में लोग, सफाई का उठा रहे हैं बीड़ा
इन दिनों ट्रैश टैग चैलेन्ज सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. दुनिया भर के लोग इस चैलेन्ज से इंस्पायर होकर गन्दी जगहों और सड़कों को साफ सुथरा बना रहे हैं. शुरुरात में इस मुहीम से कम लोग ही जुड़ पाए थे लेकिन अब इस मुहीम से जुड़ने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है....
इन दिनों ट्रैश टैग चैलेन्ज (Trash Tag Challenge) सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. दुनिया भर के लोग इस चैलेन्ज से इंस्पायर होकर गंदी जगहों और सड़कों को साफ सुथरा बना रहे हैं. शुरुआत में इस मुहीम से कम लोग ही जुड़ पाए थे, लेकिन अब इस मुहीम से जुड़ने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कॉलेज के स्टूडेंट्स हो या नौकरी करने वाले युवा सभी ने साफ सफाई का जिम्मा उठा लिया है. बहुत से लोगों ने सफाई के बाद कचरे के ढेर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों को टैग किया है. ताकि लोग इसे देखकर इंस्पायर हो सके और पर्यावरण की सफाई में अपना हाथ बटाए.
सोशल मडिया पर ट्रैश टैग चैलेंज की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है. इस चैलेन्ज से जुड़े लोग अपने आस पास और पब्लिक प्लेस पर पड़े कचरे को साफ कर रहे हैं. इस चैलेन्ज के तहत सोशल मीडिया पर सफाई से पहले वाली तस्वीर और सफाई के बाद वाली तस्वीर शेयर कर रहे हैं. इस चैलेंज के पीछे लोगों को सफाई को लेकर जागरूक करना और प्रदूषण मुक्त समाज का निर्माण करना है. इस मुहीम के अनुसार साफ सफाई से हम खुद को व दूसरों को कई जानलेवा बीमारियों से बचा सकते हैं.
हेलो केयर (HELO) ने ये सामजिक जिम्मेदारी उठाने की पहल की है. सामाजिक उत्तरदायित्त्व के अनुरूप हेलो केयर ने प्लोगा इंडिया (Plogga india) के साथ हाथ मिलाया है. प्लॉगिंग फाउंडेशन को जर्नलिस्ट और पर्यावरण एक्टिविस्ट अभिमन्यु चक्रवर्ती चलाते हैं. वो #ट्रैश टैग चैलेंज को प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के बारे में जागरूक करने के लिए चला रहे हैं ताकि पूरी दुनिया कचरा मुक्त हो सके. इस मुहीम के लिए हम आपको आमंत्रित करते हैं. गंदी जगहों की सफाई से पहले और सफाई के बाद वीडियोज या तस्वीरें खींचे और अपने वीडियो को #trashtagChallenge के नाम से हेलो पर पोस्ट करें. पर्यावरण को बचाने के लिए काम करने का संकल्प लें. आपका एक छोटा कदम मायने रखता है.