Viral Video: क्या इंसान जैसी शक्ल वाली मछली आपने कभी देखी है? सोशल मीडिया वायरल हो रही फिश को देख आपके उड़ जाएंगे होश

क्या आपने कभी ऐसी कोई मछली देखी है जिसकी शक्ल इंसानों से मिलती-जुलती हो. अगर नहीं देखी है तो हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक अनोखी मछली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी शक्ल हुबहू इंसानों से मिलती-जुलती है. इंसानी शक्ल वाली इस अनोखी मछली को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

इंसानी शक्ल वाली मछली (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: दुनिया भर में मछलियों (Fishes) के कई प्रकार पाए जाते हैं, जिनमें समंदर में रहने वाली विशाल मछलियों के साथ-साथ छोटे आकार वाली मछलियां भी शामिल हैं. डॉल्फिन (Dolphin) और शार्क (Shark) ऐसी विशाल मछलियां हैं जो समंदर में राज करती हैं, जबकि कई छोटी मछलियां ऐसी होती हैं, जिन्हें लोग खाना पसंद करते हैं. हालांकि यहां सवाल यह है कि क्या आपने कभी ऐसी कोई मछली (Fish) देखी है जिसकी शक्ल इंसानों (Fish Like a Human Face) से मिलती-जुलती हो. अगर नहीं देखी है तो हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक अनोखी मछली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी शक्ल हुबहू इंसानों से मिलती-जुलती है. इंसानी शक्ल वाली इस अनोखी मछली को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

इस अनोखी मछली के हैरान करने वाले वीडियो को द डार्क साइड ऑफ नेचर नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ वैसे तो कोई कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन यह वीडियो सब कुछ बयां कर रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 297.4K व्यूज मिल चुके हैं. इसे अब तक 1,503 रीट्वीट मिल चुके हैं और 6,630 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: पानी के भीतर प्लास्टिक के पैकेट में फंसकर तड़प रही थी मछली, स्कूबा डाइवर ने ऐसे बचाई उसकी जान (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी झील में एक मछली तैर रही है, जो तैरकर किनारे की तरफ आती दिख रही है. वैसे तो दूर से देखने पर यह आम मछलियों की तरह ही दिखाई देती है, लेकिन जैसे ही वो किनारे तक पहुंचती है उसकी शक्ल इंसानों की तरह दिखने लगती है. मछली की आंखें और उसके चेहरे को देखकर एक पल के लिए आप भी धोखा खा जाएंगे कि यह वाकई में मछली है या कोई इंसान. हुबहू इंसानी शक्ल वाली यह मछली झील में किनारे की तरफ आती है और फिर कुछ ही देर में वापस लौट जाती है. इस मछली को देखकर यकीनन किसी के भी होश उड़ सकते हैं.

Share Now

\