VIDEO: 'क्या किसी ने कभी अपने माता-पिता या गुरु से डांट नहीं खाई', Swami Ramabhadracharya द्वारा 'मूर्ख लड़का' कहे जाने पर Abhinav Arora ने तोड़ी चुप्पी
Photo- Instagram

Abhinav Arora's Reaction: सोशल मीडिया पर 'बाल संत' के नाम से मशहूर 10 वर्षीय अभिनव अरोड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनव भजन गा रहे हैं और स्वामी रामभद्राचार्य के पास डांस कर रहे हैं. इस दौरान धार्मिक गुरु स्वामी रामभद्राचार्य उन्हें डांटते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, एक अन्य वीडियो में स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव को "मूर्ख बच्चा" करार देते हुए कहा, “वो कहता है कि भगवान कृष्ण उसके साथ पढ़ते हैं, क्या भगवान उसके साथ पढ़ेंगे?” उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पहले भी अभिनव को वृंदावन में डांटा था.

इस मुद्दे पर अब अभिनव अरोड़ा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं को राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हाल का नहीं है, बल्कि एक साल पुराना है.

ये भी पढें: VIDEO: ‘इतना मूर्ख लड़का है’, स्वामी रामभद्राचार्य ने की 10 वर्षीय ‘बाल संत’ अभिनव अरोड़ा की आलोचना

'क्या किसी ने कभी अपने माता-पिता या गुरु से डांट नहीं खाई'

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Edge Stream (@edge.stream)

अभिनव ने बताया कि वायरल वीडियो के कारण उसे और उसके परिवार को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि गुरु की डांट के बाद भी स्वामी जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया, लेकिन इस पहलू को नजरअंदाज किया गया है. अभिनव ने सवाल उठाया कि क्या किसी ने कभी अपने माता-पिता या गुरु से डांट नहीं खाई?” उनका कहना है कि इस घटना को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है.

अभिनव ने यह स्पष्ट किया कि वह स्कूल जाता है. लेकिन इस मामले के कारण उनकी बहन को स्कूल नहीं जा पाने की समस्या का सामना करना पड़ा है.