हरियाणा: पुलिस अधिकारी ने महिला वकील को भेजा अश्लील वीडियो, शिकायत करने पर दी जा रही है जान से मारने की धमकी

हरियाणा के पंचकूला में एक महिला वकील ने सहायक पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ अश्लील वीडियो भेजने का शिकायत दर्ज कराई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

हरियाणा के पंचकूला में एक महिला वकील ने सहायक पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ अश्लील वीडियो भेजने का शिकायत दर्ज कराई है. जी हां महिला वकील ने आरोप लगाया है कि पंचकूला के सेक्टर 5 में कार्यरत सहायक पुलिस इंस्पेक्टर यशपाल ने 27 अक्टूबर को एक व्हाट्सएप ग्रुप में दो अश्लील वीडियो शेयर किए, लेकिन जब महिला वकील ने यशपाल को यह वीडियो डिलीट करने को कहा तो वह दादागिरी पर उतर आए. वहीं महिला वकील का कहना है कि उसके केस दर्ज कराने के बाद से सहायक पुलिस इंस्पेक्टर उसे लगातार जान से मारने और झूठे मामले में फंसाने की भी धमकी दे रहें है.

महिला वकील का नाम पूजा नागरा बताया जा रहा है. महिला का कहना है कि उसने पंचकूला के महिला थाने में फोन किया तो उनको सेक्टर 15 की पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराने की सलाह दी गई. और जब वह सेक्टर 15 की पुलिस चौकी में गईं तो वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों का बर्ताव बेहद निराशाजनक था. महिला को कंप्लेंट रखने के लिए कहा लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई. महिला वकील का आरोप है कि पंचकूला पुलिस आरोपी सहायक पुलिस इंस्पेक्टर को बचाने में लगी है. महिला वकील पुलिस कर्मचारियों के इस व्यवहार से नाराज होकर मुख्यमंत्री, महिला आयोग और पुलिस कमिश्नर के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई है. यह भी पढ़ें- शादी के लिए बनाया जा रहा था दबाव, पुलिस स्टेशन में महिला ने किया कुछ ऐसा जिसे देखकर दंग रह गए सब

वहीं पंचकूला के पुलिस कमिश्नर अभिषेक जोरवाल ने पीड़िता को भरोसा दिलाया है कि मामले की कड़ी जांच की जाएगी और अगर सहायक पुलिस इंस्पेक्टर की गलती सामने आई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं आरोपी सहायक पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है की उसने व्हाट्सएप ग्रुप में गंदे वीडियो शेयर किए थे, लेकिन महिला के विरोध दर्ज कराने के उपरांत उसने वीडियो डिलीट कर दिए हैं. और महिला से माफ़ी भी मांग ली है.

Share Now

\