अपनी शादी में दूल्हे ने जेसीबी से ली धमाकेदार एंट्री, Viral Video देख लोगों ने लिए जमकर मजे

दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. शादी से जुड़े कई मजेदार वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा जेसीबी पर धमाकेदार एंट्री लेता हुआ दिखाई दे रहा है.

अपनी शादी में दूल्हे ने जेसीबी से ली धमाकेदार एंट्री, Viral Video देख लोगों ने लिए जमकर मजे
जेसीबी से दूल्हे की ग्रैंड एंट्री (Photo Credits: Instagram)

Groom Viral Video: शादी (Wedding) का दिन हर लड़के या लड़की के लिए उसकी जिंदगी का सबसे खास दिन होता है, इसलिए इसे जीवन भर के लिए यादगार बनाने की हर कोई कोशिश करता है. लोग अपनी शादी में हर उस चीज को करने की कोशिश करते हैं, जिन्हें वो जीवन भर याद रख सकें और उनकी शादी मेहमानों के लिए भी यादगार बन जाए. खासकर, सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश जरूर करते हैं. शादी से जुड़े कई मजेदार वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दूल्हा (Groom) जेसीबी (JCB) पर धमाकेदार एंट्री लेता हुआ दिखाई दे रहा है.

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ck_official_555 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और इसे देखकर दूल्हे के मजे भी ले रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- दूल्हा योगी आदित्यनाथ जी का फैन है, जबकि दूसरे ने लिखा है- गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल. यह भी पढ़ें: Groom Rides Toy Horse: दूल्हे ने अपनी शादी में ग्रैंड एंट्री के लिए की टॉय हॉर्स की सवारी, देखें वायरल वीडियो

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह के दौरान दूल्हा ट्रैक्टर वाले जेसीबी पर सवार होकर अपनी शादी में धमाकेदार एंट्री करता है. उसकी इस अनोखी एंट्री को देख शादी में मौजूद उसके दोस्त और रिश्तेदार हैरान हो गए, जबकि कई लोग दूल्हे की इस एंट्री को अपने मोबाइल कैद करने लगे और इस एंट्री को देख कई लोग तो अपनी हंसी भी कंट्रोल नहीं कर पाए.


संबंधित खबरें

सावधान! बारिश में नया खतरा: जूते में छिपा मिला कोबरा, Video देखकर अटक जाएंगी सांसें

CM Omar Abdullah: शहीद दिवस पर कश्मीरियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उमर अब्दुल्ला को रोका, विरोध के बाद कब्रिस्तान की दीवार फांदकर स्मारक पहुंचे;VIDEO

VIDEO: तेज बारिश के कारण जमीन धंसी, अचानक गिरी दीवार और गेट, बाल बाल बची शख्स की जान, जोधपुर का वीडियो आया सामने

Viral Video: यूपी के मैनपुरी में सीवर की दीवार पर चल रही बच्ची गंदे पानी में गिरी, बाल- बाल बची

\