Viral Video: पर्यटकों के सामने विशालकाय व्हेल ने दिया बच्चे को जन्म, मां और नवजात शिशु का दुर्लभ वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा व्हेल पर्यटकों के सामने बच्चे को जन्म देती हुई नजर आई. पर्यटकों ने इस अति दुर्लभ नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

व्हेल ने बच्चे को दिया जन्म (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: विशाल समंदर के बीच सैर करने पर कई बार विशालकाय व्हेल (Giant Whale) और शार्क को करीब से देखने का मौका मिल जाता है, लेकिन शायद ही किसी ने अपनी आंखों से मादा व्हेल (Whale) को बच्चे को जन्म देते हुए देखा होगा. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मादा व्हेल पर्यटकों के सामने बच्चे को जन्म देती हुई नजर आई. पर्यटकों ने इस अति दुर्लभ नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया में पर्यटकों को उस वक्त यह दुर्लभ नजारा देखने को मिला, जब डाना पॉइंट में व्हेल वाचिंग टूर ग्रुप कैप्टन डेव की डॉल्फिन एंड व्हेल सफारी के साथ नौकायन का लुत्फ उठा रहा था. उसी दौरान एक 35 फुट लंबी ग्रे व्हेल ने बच्चे को जन्म दिया.

नौकायन के दौरान देखा गया कि कुछ ही सेकेंड के भीतर एक व्हेल का बच्चा खून से लथपथ पानी के जरिए उभरा और तैरने लगा. इस घटना को देखकर नौकायन कर रहा टूर ग्रुप हैरान रह गया और कई लोगों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह भी पढ़ें: OMG: अमेजन के जंगल में मिली 10 टन वजनी व्हेल मछली, वैज्ञानिक हैरान, यहां देखिए Photos

देखें वीडियो-

सफारी सेवा ने यूट्यूब चैनल पर इस दुर्लभ नजारे के वीडियो को शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मदर व्हेल अपने नवजात शिशु को सतह पर धकेलती हुई दिखाई दे रही है. कैप्टन डेव के डाना प्वाइंट डॉल्फिन एंड व्हेल वॉचिंग सफारी ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- जैसे ही नाव धीरे-धीरे जानवर के पास पहुंची, हमारे चालक दल ने देखा कि व्हेल कुछ अलग सा व्यवहार कर रही है और पानी में लाल रंग का कुछ नजर आया, उसके अगले ही पल एक नन्हा व्हेल पानी में अपनी मां के साथ दिखाई दिया.

Share Now

\