Funny Video: बॉयफ्रेंड से फोन पर छुपकर बात कर रही थी लड़की, मां ने देसी अंदाज में उतार दिया बेटी के प्यार का नशा
बेटी चोरी-छुपे अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर बात कर रही होती है, लेकिन उसकी मां रंगे हाथों पकड़ लेती है और फिर देसी स्टाइल में मार-मारकर बेटी के प्यार का नशा पल भर में उतार देती है.
Funny Viral Video: प्यार (Love) करने वाले कभी डरते नहीं और जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं, इस कहावत को तो आपने सुना ही होगा. हालांकि माता-पिता (Mother-Father) के डर से कई युवा चोरी-छुपे मोहब्बत करते हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि उनके घरवालों को इसकी भनक नहीं लगेगी, लेकिन प्यार को छुपाने की कोशिश चाहे जितनी कर ली जाए, एक न एक दिन घरवालों को उसकी खबर लग ही जाती है और जब उन्हें पता चल जाता है तो फिर शामत आनी तय है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. दरअसल, बेटी चोरी-छुपे अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) से फोन पर बात कर रही होती है, लेकिन उसकी मां रंगे हाथों पकड़ लेती है और फिर देसी स्टाइल में मार-मारकर बेटी के प्यार का नशा पल भर में उतार देती है.
इस वीडियो को एक्स पर सौरभ मिश्रा नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- इसके साथ तो सच में रियल वाला मोये-मोये हो गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ये तो सबके साथ हो ही जाता है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ज्यादातर घरों में यही होता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: घर के बुजुर्ग का मान रखते हुए बैलगाड़ी से बारात लेकर ससुराल पहुंचा दूल्हा, नजारा देखते रह गए लोग
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की फोन पर चोरी-छुपे अपने बॉयफ्रेंड से बात कर ही रही होती है कि अचानक से वहां पर उसकी मां आ जाती है. बेटी को फोन पर बात करते देख मां पूछती है कि किससे बात कर रही है, कौन है ये बाबू. बेटी मां के सवालों का जवाब नहीं दे पाती है, जिसके बाद उसकी मां देसी स्टाइल में थप्पड़ मारते हुए उसकी जमकर धुनाई करते हुए पल भर में प्यार का सारा नशा उतार देती है.