शुक्रवार के दिन जरुर करें ये काम, परिवार पर बरसेगी मां लक्ष्मी और शुक्र की कृपा
सप्ताह में सात दिन होते है और हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है. किसी के लिए दिन लकी होता है और किसी के लिए भगवान. लेकिन सभी अपनी आस्था के साथ भगवान की पूजा करते हैं
सप्ताह में सात दिन होते है और हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है. किसी के लिए दिन लकी होता है और किसी के लिए भगवान. लेकिन सभी अपनी आस्था के साथ भगवान की पूजा करते हैं. एक ऐसा ही दिन शुक्रवार है. इस दिन को हिंदू धर्म में देवी दुर्गा, वैभव लक्ष्मी, संतोषी माता और मां लक्ष्मी जी का दिन माना गया है. वहीं शुक्र ग्रह का जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है. इसके साथ ही व्रत रखने पर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और घर में सुख-शांति भी बनी रहती है. कहते हैं जब मां लक्ष्मी की कृपा किसी पर होती है उसके घर धन की वर्षा होती है.
शुक्रवार को करें ये काम मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
- शुक्रवार के दिन स्नान करने से पूर्व पानी में चन्दन मिलाएं. स्नान के बाद इस दिन सफ़ेद कपड़े पहनने चाहिए. जैसे चांदी, चावल, दूध, दही, सफेद चन्दन, सफेद वस्त्र और सुगंधित चीजें किसी पुजारी की पत्नी को दान करने से विशेष लाभ मिलता है.
- शुक्रवार के दिन पूजा करने बाद सफेद गाय को आटा खिलाएं. इस दिन दूध से बने हुए पदार्थ को बांटना भी लाभकारी माना जाता है. चाहिए. इस दिन कोई भी सफेद चीज स्वयं नहीं ग्रहण करनी चाहिए.
- अगर आप आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो उसे दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन 21 कंजकों को खीर और मिश्री खिलाएं. कौवों और गरीबों को खीर खिलाने से फायदा होता है.
- शुक्रवार के दिन घर से जब निकले तो थोड़ा-सा मीठा दही खाकर निकलें. यदि आपका बनता काम रुक जाता है तो इस दिन को काली चीटियों को शक्कर खिलाना लाभकारी सिद्ध होता है.
- यदि पति और पत्नी के बीच मनमुटाव है और बात नहीं बन रही है तो अपने मकान के कमरे में प्रेमी पक्षियों की तस्वीर लगाएं. जिसका फायदा जरुर होगा. शुक्रवार के दिन गजलक्ष्मी मां की उपासना करने से संपत्ति और संतान की प्राप्ति होती है.
संबंधित खबरें
Aaj 18 November ka Panchang: आज ‘सौभाग्य सुंदरी तीज’ एवं ‘संकष्टी चतुर्थी’! जानें आज की तिथि, शुभ-अशुभ काल एवं राहुकाल की स्थिति!
Horoscope Today 16 November 2024: जानें कैसा होगा आज का दिन और किस राशि की चमकेगी किस्मत
Dev Deepawali 2024 Messages: हैप्पी देव दीपावली! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes और Facebook Greetings
Kartik Purnima 2024 Messages: हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Quotes और Photo Wishes
\