इस देश में बिना हाथ के पैदा हो रहे हैं बच्चे, सरकार चिंतित

फ्रांस में दिल को दहला देनी वाली एक मामला सामने आई है. जी हां फ्रांस के कई इलाकों में बिना हाथ या हाथ की विकृति के साथ बच्चे पैदा हो रहे हैं, जिसके वजह से वहां के लोगों में बच्चों के प्रति इस जन्मदोष बीमारी के कारण डर का वातावरण फैला हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Unsplash)

फ्रांस में दिल को दहला देनी वाली एक मामला सामने आई है. जी हां फ्रांस के कई इलाकों में बिना हाथ या हाथ की विकृति के साथ बच्चे पैदा हो रहे हैं, जिसके वजह से वहां के लोगों में बच्चों के प्रति इस जन्मदोष बीमारी के कारण डर का वातावरण फैला हुआ है. वहीं फ्रांस की सरकार ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए देशव्यापी स्तर पर इस मामले की जांच कराने का फैसला लिया है.

फ्रांस की पब्लिक हेल्थ एजेंसी के मुखिया फ्रॉन्स्वा बोदलॉन ने इसकी पुष्टि की है कि पहली बार इस मामले में राष्ट्रव्यापी जांच जारी है. उनके मुताबिक करीब 3 महीने में इस जांच के नतीजे सामने आ जाएंगे. उन्होंने RTL रेडियो पर श्रोताओं से कहा कि नागरिकों से कुछ भी छिपाया नहीं जाएगा. यह मामला सोमवार को और ज्यादा गंभीर हो गया, जब स्वास्थ्य विभाग ने 11 नए केसों को रिपोर्ट किया. यह भी पढ़ें- भारी बारिश से फ्रांस में मची तबाही, अब तक 6 मरे, राहत-बचाव कार्य जारी

फ्रांस की स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि ये मामले पर्यावरण, प्रेगनेंट महिलाओं के खान-पान, किसी से भी जुड़े हो सकते हैं. हालांकि पेशे से डॉक्टर और इस समस्या को झेल चुकीं इजाबेल की चिंता अलग ही है. इजाबेल को 2012 में एक बिटिया हुई थी, जिसका बायां हाथ नहीं था. उनके मुताबिक जिस तरह से प्रशासन इन मामलों को हैंडल कर रहा है, संदेह पैदा हो रहा है.

Share Now

\