Viral Video: चूहे और बिल्ली में हुई जबरदस्त लड़ाई, वायरल वीडियो देख लोगों को आई टॉम एंड जेरी की याद
वायरल वीडियो में एक आवारा बिल्ली एक छोटे से चूहे के साथ लड़ती दिख रही है, पहले तो दोनों एक-दूसरे को जानी दुश्मन की तरह घूरते हैं फिर उनके बीच फाइट शुरु हो जाती है. इस वीडियो को वायरल हॉग नाम की आईडी से शेयर किया है.
Viral Video: बच्चों के फेरवेट कार्टून टॉम एंड जेरी (Tom and Jerry) में आपने चूहे (Rat) और बिल्ली (Cat) को लड़ते हुए तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने रियल लाइफ में चूहे बिल्ली को टॉम एंड जेरी की तरह लड़ते हुए देखा है? नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर दोनों की लड़ाई का एक जबरदस्त वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है. वायरल वीडियो में एक आवारा बिल्ली एक छोटे से चूहे के साथ लड़ती दिख रही है, पहले तो दोनों एक-दूसरे को जानी दुश्मन की तरह घूरते हैं फिर उनके बीच फाइट शुरु हो जाती है. इस वीडियो को वायरल हॉग नाम की आईडी से शेयर किया है.
वीडियो में कार्टून कैरेक्टर टॉम एंड जेरी की तरह ही एक बिल्ली और चूहा एक-दूसरे का पीछा करते और लड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें चूहा बिल्ली मौसी पर भारी पड़ता दिख रहा है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बेखौफ होकर बिल्ली मौसी ने किया सांप पर हमला, नागराज की कर दी हालत खराब
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में एक काली-सफेद रंग की बिल्ली एक छोटे से चूहे के पीछे पड़ जाती है. बिल्ली मौसी से डरकर भागने के बजाय चूहा उसका डटकर मुकाबला करता है. बिल्ली उसे अपने पंजों से मारने की कोशिश करती है, लेकिन चूहा भी हार मानने को तैयार नहीं है. इस लड़ाई में वो बिल्ली पर भारी पड़ता दिख रहा है.