Viral Video: 'तुम्हारी औकात है मेरे साथ घूमने की.. एक्स के साथ बॉयफ्रेंड ने जमकर काटा बवाल, युवक ने तान दी पिस्तौल, पटना के मरीन ड्राइव का वीडियो हुआ वायरल

पटना के मरीन ड्राइव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक्स गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच जमकर विवाद हो रहा है. इस दौरान गुस्से में जब लड़की का बॉयफ्रेंड उसको समझाने की कोशिश करता है . तो युवक पिस्तौल निकाल लेता है.

Credit-(X,@the_jhaji0)

Viral Video: पटना के मरीन ड्राइव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक्स गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड  के बीच जमकर विवाद हो रहा है. इस दौरान गुस्से में जब लड़की का बॉयफ्रेंड उसको समझाने की कोशिश करता है . तो युवक पिस्तौल निकाल लेता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान लड़की का बॉयफ्रेंड एक्स से कहता है ,' तुमसे क्या मतलब, जब तुम्हारी थी, तब, अब हमारी है. इसके बाद लड़की युवक से कहती है ,' तुम हमारे एक्स हो ना भाई, तुम्हे क्या मतलब है, हम कही भी घूमे. इसके बाद लड़की कहती है कि ,' तुम्हारी औकात है क्या मेरे साथ घूमने की, जब नहीं दिमाग है तो. इसके बाद लड़की का नया बॉयफ्रेंड भी बीच में आता है और लड़की भी युवक पर काफी गुस्सा हो जाती है.

बता दें की ये सब ड्रामा हाईवे ब्रिज पर चल रहा था. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @the_jhaji0 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: नई नवेली दुल्हन के लिए मोबाइल लेने पहुंचा दूल्हा, प्रेमिका ने दूकान पहुंचकर कर दी जमकर पिटाई, छपरा का वीडियो आया सामने

एक्स ने तान दी पिस्तौल 

एक्स गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड में हुआ जमकर बवाल

इस घटना के बाद काफी लोग वहां पर रुक जाते है और इन्हें समझाने की कोशिश करते है. इसके बाद एक्स बॉयफ्रेंड अपनी शर्ट के नीचे से पिस्तौल निकालता है और दूसरा युवक कहता है, इसे अंदर रख दो. इसके बाद युवक कहता है, ठीक है जाओं.

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस वीडियो में देख सकते है कि युवक खुलेआम लोगों के सामने पिस्तौल निकाल लेता है.इससे समझा जा सकता है कि बिहार में पुलिस प्रशासन को इस तरह के लोग किस तरह से चुनौती दे रहे है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि लेटेस्टली हिंदी नहीं करता है.

 

Share Now

\