इस बच्चे को देखकर खुश हो जाएंगे आप, Video में देखें कितनी क्यूट करता है बातें
क्यूट बातें करता है ये बच्चा, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

बच्चे बड़े ही क्यूट होते हैं, उनकी तोतली आवाज में बातें समझ में नहीं आती लेकिन अच्छी बहुत लगती हैं. अपनी क्यूट सी चपड़-चपड़ से वो सबका मन मोह लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही क्यूट बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये बच्चा अपने घर में अपने पिता के साथ बहुत सारी बातें कर रहा है, इसकी बातें शायद ही कोई समझ पाए. लेकिन ये जो भी बोल रहा है बड़ा ही क्यूट लग रहा है. Shanieke Pryor ने अपने बच्चे का एक टीवी शो के फिनाले के बारे में बात करते हुए फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. Shanieke इस बच्चे की मां हैं. जिन्होंने बाप-बेटे की इस गंभीर बातचीत को रिकॉर्ड किया. वीडियो में आप बच्चे को बड़ी ही चतुराई से बात करते हुए और एक्शन करते हुए देख सकते हैं. Shanieke Pryor ने ये वीडियो मंगलवार 4 जून को शेयर किया. तबसे इस वीडियो को 33 मिलियन लोग देख चुके हैं और 10 लाख से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो.

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं आइए आपको दिखाते हैं कुछ कमेंट्स..

यह भी पढ़ें: जापान: शख्स ने बनाया हुबहू इंसान के मुंह जैसा पर्स, वीडियो देख डर जाएंगे आप

बता दें कि दोनों बैठकर किसी टीवी शो का ग्रैंड फिनाले देख रहे हैं. इस दौरान बच्चे के पापा उससे कहते हैं इन्हें किसी चीज पर मेहनत करने की जरूरत है. इसके बाद जो बातें होती हैं, वो गजब हैं!