Area 51 पहुंच गई हैं मिया खलीफा? पूर्व XXX स्टार का इन्स्टाग्राम पोस्ट देखकर सोच में पड़ गए फैन्स
'स्टॉर्म एरिया 51' नामक इवेंट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं. इस इवेंट में जाने के लिए कई यूजर्स हामी भर चुके हैं. हाल ही में पूर्व xxx स्टार मिया खलीफा ने इन्स्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसे देख फैन्स असमंजस में पड़ गए.
'स्टॉर्म एरिया 51' (Storm Area 51) नामक इवेंट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं. इस इवेंट में जाने के लिए कई यूजर्स हामी भर चुके हैं. हाल ही में पूर्व xxx स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने इन्स्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसे देख फैन्स असमंजस में पड़ गए. मिया की ये तस्वीर केलिफोर्निया के एक रेगिस्तान की थी. उनकी फोटो देखकर फैन्स उनसे पूछने लगे कि क्या वह एरिया 51 गई थी और क्या उनकी एलियंस से मुलाकात हुई.
मिया को एक ब्लैक टॉप और मिनी स्कर्ट में देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने एक रेड स्कार्फ भी पहन रखा है. मगर इस बार फैन्स का ध्यान उनकी आसपास की जगह पर ज्यादा गया क्योंकि वो जगह एरिया 51 के काफी करीब थी. एक नजर डालिए मिया के पोस्ट पर:-
यह भी पढ़ें:- सोने में नहाई पूर्व XXX पोर्न स्टार मिया खलीफा, बोल्ड वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम
आपको बता दें कि 'एरिया 51' अमेरिका की एक जगह है. ऐसा कहा जाता हैं कि वहां पर एलियंस आते हैं. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर 'स्टॉर्म एरिया 51' नामक एक इवेंट बनाया गया जिसके मुताबिक 20 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच वहां पर लोगों को जाना है. हालांकिइस इवेंट को एक मजाक के रूप में ही देखा जा रहा है मगर तब भी अमेरिका की एयरफोर्स ने एक आधिकारिक बयान जारी किया था. बयान के अनुसार एरिया 51 एक यूएस एयरफोर्स की ट्रेनिंग रेंज है और वहां पर आने वाले किसी भी व्यक्ति को रोका जाएगा.