मुंबई: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushma Shamra) के बारे में सोशल मीडिया पर खबर थी तलाक होने जा रहा है. एक ओल्ड आर्टिकल को लेकर उनके तलाक की खबर को ट्विटर पर #VirushkaDivorce भी हुआ था कि दोनों कपल शादी के बाद तलाक ले रहे हैं. इन सभी खबरों को विराट कोहली पहले ही अपने एक बयान में विराम लगा चुके थे कि ऐसे कुछ भी नहीं है. बल्कि दोनों अपनी शादी को लेकर खुश हैं. ऐसे में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बारे में जो सोशल मीडिया पर फेकन्यूज और #VirushkaDivorce ट्रेंड फैलाया जा रहा है. उन सभी पर विराम लग गया है.
दरअसल यह सब तक शुरू हुआ जब अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हुई थी. बीजेपी विधायक नंदकिशोर ने कहा, अनुष्का शर्मा ने राष्ट्रद्रोह का काम किया है. विराट कोहली देश के लिए खेलें हैं और देश का नाम किया है. वो एक देशभक्त हैं. इसलिए उन्हें तलाक दे देना चाहिए. वहीं तलाक को लेकर जो खबरे उड़ीं वह एक ट्विटर यूजर ने प्रकाशित एक खबर की कटिंग को ओरिजिनल डेट करके शेयर किया. जबकि 9 फरवरी 2016 को को वः खबर पब्लिश हुई थी. जो कि वह तारीख भी चली गई है.यह भी पढ़े: Paatal Lok Controversy: विराट कोहली को BJP विधायक ने दी सलाह, कहा- अनुष्का शर्मा को तलाक दे दो, तुम देशभक्त हो
Fact Check!
Fake news alert#VirushkaDivorce pic.twitter.com/FEwzLmNby3
— Singla™ 2.0 (@Navi_Singla) June 5, 2020
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 में टस्कनी में शादी की. जिसके बाद से ही दोनों कपल की शादी की लाइफ अच्छे से बीत रही हैं. ऐसे में दोनों के बारे में जो फेक खबरे फैलाई जा रही हैं. वह सब गलत हैं. दोनों पति-पत्नी के रूप में एक अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
Fact check
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तलाक लेने की सोशल मीडिया पर खबर
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तलाक नहीं ले रहे हैं. उन्होंने फेक न्यूज और #VirushkaDivorce ट्रेंड पर विराम लगा दिया है.