Fact Check: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नहीं ले रहे हैं तलाक, फेक न्यूज और #VirushkaDivorce ट्रेंड पर लगाए विराम
Virushka Divorce Fake News (Photo Credits: File Image)

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat kohli) और अनुष्का शर्मा  (Anushma Shamra) के बारे में सोशल मीडिया पर खबर थी तलाक होने जा रहा है. एक ओल्ड आर्टिकल को लेकर उनके तलाक की खबर को ट्विटर पर #VirushkaDivorce भी हुआ था  कि दोनों कपल शादी के बाद तलाक ले रहे हैं. इन सभी खबरों को विराट कोहली पहले ही अपने एक बयान में विराम लगा चुके थे कि ऐसे कुछ भी नहीं है. बल्कि दोनों अपनी शादी को लेकर खुश हैं. ऐसे में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बारे में जो  सोशल मीडिया पर फेकन्यूज और #VirushkaDivorce ट्रेंड फैलाया जा रहा है. उन सभी पर विराम लग गया है.

दरअसल यह सब तक शुरू हुआ जब अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हुई थी. बीजेपी विधायक नंदकिशोर ने कहा, अनुष्का शर्मा ने राष्ट्रद्रोह का काम किया है. विराट कोहली देश के लिए खेलें हैं और देश का नाम किया है. वो एक देशभक्त हैं. इसलिए उन्हें तलाक दे देना चाहिए. वहीं तलाक को लेकर जो खबरे उड़ीं वह एक ट्विटर यूजर ने प्रकाशित एक खबर की कटिंग को ओरिजिनल डेट करके शेयर किया. जबकि 9 फरवरी 2016 को को वः खबर पब्लिश हुई थी. जो कि वह तारीख भी चली गई है.यह भी पढ़े: Paatal Lok Controversy: विराट कोहली को BJP विधायक ने दी सलाह, कहा- अनुष्का शर्मा को तलाक दे दो, तुम देशभक्त हो

Fact Check! 

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 में टस्‍कनी में शादी की. जिसके बाद से ही दोनों कपल की शादी की लाइफ अच्छे से बीत रही हैं. ऐसे में  दोनों के बारे में जो फेक खबरे फैलाई जा रही हैं. वह सब गलत हैं. दोनों पति-पत्नी के रूप में एक अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

Rating:1out of 5

Fact check

Fact Check: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नहीं ले रहे हैं तलाक, फेक न्यूज और #VirushkaDivorce ट्रेंड पर लगाए विराम
Claim :

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तलाक लेने की सोशल मीडिया पर खबर

Conclusion :

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तलाक नहीं ले रहे हैं. उन्होंने फेक न्यूज और #VirushkaDivorce ट्रेंड पर विराम लगा दिया है.

Full of Trash
Clean