Government Jobs: भारत सरकार ने नई भर्तियों पर लगाया प्रतिबंध? जानिए वायरल न्यूज का सच
भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कई अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो रहा है. हालांकि सरकार ऐसे भ्रामक दावों का सच लोगों के सामने रखने के साथ ही उसे फैलाने वालों पर भी कार्रवाई करती है.
FACT CHECK: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कई अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो रहा है. हालांकि सरकार ऐसे भ्रामक दावों का सच लोगों के सामने रखने के साथ ही उसे फैलाने वालों पर भी कार्रवाई करती है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार ने कई पदों के लिए नई भर्तियों की प्रक्रिया को रोक दिया है. यह भ्रामक दावा एक मीडिया चैनल द्वारा फैलाया जा रहा था जिससे लोगों में दहशत और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि यह खबर पूरी तरह से गलत है. भारत सरकार द्वारा भर्तियों पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. Fact Check: क्या 1 अक्टूबर से देश में खुल रहे हैं सभी सिनेमा हॉल? PIB ने बताया खबर का सच
पीआईबी फैक्ट चेक' ने ट्वीट कर बताया कि एक मीडिया चैनल द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने नई भर्तियों की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. यह दावा भ्रामक है. सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है. जबकि कर्मचारी चयन आयोग- एसएससी (SSC), संघ लोक सेवा आयोग- यूपीएससी (UPSC) आदि जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से भर्तियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों कोरोना वायरस से संबंधित हर फेक न्यूज जंगल की आग की तरह फैल रही है. ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. सोशल मीडिया पर ऐसी झूठी खबरों को शेयर करने से परहेज करें. साथ ही साथ अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें.
Fact check
भारत सरकार द्वारा भर्तियों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
भारत सरकार द्वारा भर्तियों पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. जबकि SSC और UPSC आदि सरकारी एजेंसियों के जरिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है.