Fact Check: दिल्ली में DTC बस में घुसा बारिश का पानी? यहां जानें क्या है वायरल वीडियो का सच

दिल्ली में भारी बारिश के एक दिन बाद, यात्रियों से भरी एक बस के अंदर पानी बहने का एक वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कई फेमस हस्तियों सहित बहुत से इंटरनेट यूजर्स ने दिल्ली का बताकर शेयर किया है.

वायरल वीडियो (Photo: Twitter)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें जंगल की आग की तरह तेजी से फैल जाती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दिल्ली में भारी बारिश के एक दिन बाद, यात्रियों से भरी एक बस के अंदर पानी बहने का एक वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कई फेमस हस्तियों सहित बहुत से इंटरनेट यूजर्स ने दिल्ली का बताकर शेयर किया है. Fact Check: कोरोना के खतरे के बीच मनाली की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है खूब वायरल, जानें क्या है इसकी सच्चाई.

वीडियो को बुधवार सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट अभिषेक दत्त ने शेयर किया. इस फुटेज को दिल्ली यूथ कांग्रेस ने भी ट्वीट किया था. हालांकि बाद में ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश का पानी यात्रियों से भरी बस में घुस गया.

वीडियो में यूजर्स कर रहे झूठा दावा 

दरअसल यह वीडियो दिल्ली का है ही नहीं. वीडियो पिछले साल का है. जलजमाव की घटना राजस्थान के जयपुर में अगस्त, 2020 में हुई थी. वीडियो का स्क्रीनशॉट पत्रिका ने 11 अगस्त, 2020 को प्रकाशित किया था.

ये रहा पिछले साल का ट्वीट:

एनडीटीवी के उमाशंकर सिंह ने भी 12 अगस्त, 2020 को वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक जगह पर "नसियां भट्टारक जी" का बोर्ड देखा जा सकता है. इसके अलावा वाहन के किनारे "जयपुर बस" लिखा हुआ देखा जा सकता है. इस साल वीडियो को झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. पिछले साल भी इस वीडियो को फर्जी दावे के साथ शेयर किया गया था.

बता दें कि मंगलवार को मानसून राजधानी दिल्ली पहुंचा. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में भारी बारिश हुई. भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव हो गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है. दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

Fact check

Claim

दिल्ली में भारी बारिश के एक दिन बाद DTC की बस में पानी घुस गया.

Conclusion

वायरल हो रहा वीडियो पिछले साल का है, यह वीडियो जयपुर का है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\