Fact Check: पीएम मोदी ने देशवासियों से की दीया जलाने की अपील, क्या इससे मर जाएगा कोरोना वायरस? जाने वायरल मैसेज की सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा है, नासा के शोध के अनुसार, कोरोना वायरस गर्म तापमान में जीवित नहीं रह सकता है.
कोरोना वायरस ( coronavirus ) के खिलाफ देश की जंग जारी है. देशभर में कोरोना से निपटने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एकजुटता का संदेश देने के लिए आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए देशवासियों से दीया जलाने की अपील की है. इस दौरान लोग अपने घर की लाइटें बंद रखेंगे और दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुटता का संदेश देंगे. इसी बीच सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे है.
सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा है, नासा के शोध के अनुसार, कोरोना वायरस गर्म तापमान में जीवित नहीं रह सकता है. मैसेज में लिखा गया है एक आईआईटी प्रोफेसर के अनुसार यदि एक साथ 130 मोमबत्तियां जलाई जाती हैं, तो तापमान में 9 डिग्री की वृद्धि होगी. इससे 5 अप्रैल यानी रविवार को रात 9.09 बजे कोरोनो वायरस की मर जाएगा. यह भी पढ़ें- 9 बजे 9 मिनट: पीएम मोदी ने देशवासियों से फिर की अपील, कोरोना का अंधेरा मिटाने के लिए जलाएं दीया.
यहां देखें PIB का ट्वीट-
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ( PIB) ने अपने फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल पर इसे फर्जी करार दिया है. PIB ने लोगों को ऐसी अफवाहों से दूर रहने की अपील की है. PIB ने लिखा, यह पहल कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में देश में एकजुटता और आत्मविश्वास दिखाने के लिए है. वायरल मैसेज में नासा के शोध का भी जिक्र है लेकिन नासा ने ऐसा कोई भी शोध नहीं किया है. यह भी पढ़ें- Fact Check: भारत में लॉकडाउन की बढ़ सकती है अवधि? इस दावे के साथ वायरल हो रहे मैसेज की PIB ने पड़ताल कर बताई सच्चाई.
बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर कोरोना वायरस के खिलाफ देश की एकजुटता का संदेश देने की अपील की है. पीएम मोदी ने रविवार को एक बार फिर ट्वीट कर लिखा कि रात नौ बजे, नौ मिनट. इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील करते हुए कहा था कि आज रात 9 बजे देशवासी एकजुटता का संदेश देने के लिए 9 मिनट तक अपने घर की लाइटें बंद रखें. इस दौरान लोग दीया, मोमबत्ती, फ्लैश लाइट, टॉर्च आदि जलाकर एकजुटता दें.
Fact check
मोमबत्तियां, दीया जलाने से 5 अप्रैल रात 9 बजे के बाद तापमान में 9 डिग्री तक की वृद्धि होगी. इससे कोरोना वायरस मर जाएगा.
दीया/ मोमबत्ती जलाने का मकसद सिर्फ देश की एकजुटता दिखाना है. इससे कोरोना वायरस नहीं मरेगा.