Fact Check: रेल मंत्रालय ने क्लर्क के पद के लिए जारी किया अपॉइंटमेंट लेटर? PIB फैक्ट चेक से जानें सच्चाई
अपॉइंटमेंट लेटर में दावा किया गया है कि भारतीय रेल में क्लर्क के रूप में आवेदक की नियुक्ति को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. यह अपॉइंटमेंट लेटर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अपॉइंटमेंट लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से संबंधित आवेदक को रेलवे में क्लर्क की पोस्ट पर नियुक्त किया गया है. अपॉइंटमेंट लेटर में दावा किया गया है कि भारतीय रेल में क्लर्क के रूप में आवेदक की नियुक्ति को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. यह अपॉइंटमेंट लेटर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.
PIB फैक्ट चेक ने इस दावे की सच्चाई की जांच की. अपनी जांच में PIB ने इस अपॉइंटमेंट लेटर को फर्जी बताया. PIB फैक्ट चेक ने बताया, रेल मंत्रालय ने ने ऐसा कोई अपॉइंटमेंट लेटर जारी नहीं किया है. यह अपॉइंटमेंट लेटर फर्जी है. इसके झांसे में न आएं. Fact Check: ऊर्जा मंत्रालय के नाम से भेजे जा रहे अपॉइंटमेंट लेटर हैं फर्जी, PIB से जानें सच्चाई.
PIB फैक्ट चेक:
बता दें कि इससे सोशल मीडिया पर ऐसी कई फेक न्यूज और फेक लेटर वायरल होते रहते हैं. कई बार आपको पर्सनल मेल पर भी इस तरह के फेक अपॉइंटमेंट लेटर प्राप्त हो सकते हैं. कृपया इनकी सत्यता की जांच जरूर करें.
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों सरकार से संबंधित हर फेक न्यूज जंगल की आग की तरह फैल रही है. इस तरह की तमाम अफवाहों से निपटने के लिए पीआईबी फेक न्यूज के खिलाफ मुहिम चला रहा है. हर दिन पीआईबी झूठी खबरों का भंडाफोड़ करता है. ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. सोशल मीडिया पर ऐसी झूठी खबरों को शेयर करने से परहेज करें. साथ ही साथ अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें.
Fact check
अपॉइंटमेंट लेटर में दावा किया गया है कि भारतीय रेल में क्लर्क के रूप में आवेदक की नियुक्ति को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.
रेल मंत्रालय ने ने ऐसा कोई अपॉइंटमेंट लेटर जारी नहीं किया है. यह अपॉइंटमेंट लेटर फर्जी है.