Fact Check: क्या भारतीय सेना ने गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प की जांच करवाई? PIB फैक्ट चेक से जानें वायरल खबर की सच्चाई

वायरल खबर में दावा किया गया है कि भारतीय सेना ने 15 जून को गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प की जांच करवाई है. 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू की अध्यक्षता में एक जांच रिपोर्ट सौंपी गई है.

भारतीय सेना (Photo Credit: PTI)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना (Indian Army) ने भारत और चीन के बीच गलवान घाटी (Galwan Valley) में हुई सैनिकों की झड़प की जांच करवाई है. इस दावे के साथ कई यूजर्स इकॉनोमिक्स टाइम्स की एक खबर का लिंक भी शेयर कर रहे हैं. भारत सरकार ने मंगलवार को इन तमाम दावों को खारिज कर दिया. भारत सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेना द्वारा ऐसी कोई जांच या आदेश नहीं दिया गया है.

वायरल खबर में दावा किया गया है कि भारतीय सेना ने 15 जून को गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प की जांच करवाई है. 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू की अध्यक्षता में एक जांच रिपोर्ट सौंपी गई है. यह भी पढ़ें: पुडुचेरी यूनिवर्सिटी के छात्र ने ढूंढा कोविड-19 का घरेलु उपचार? WHO से मंजूरी मिलने का दावा, PIB फैक्ट चेक से जानें सच्चाई.

PIB फैक्ट चेक का ट्वीट 

प्रेस इंर्फोमेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल खबर को फर्जी बताया है. पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि भारतीय सेना की तरफ से 15 जून की गलवान हिंसक झड़प की कोई जांच नहीं हुई है और न ही ऐसा कोई आदेश दिया गया है.

गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस झड़प में चीनी पक्ष की ओर से कई लोग हताहत हुए थे. हालांकि, सटीक संख्या के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

Share Now

\