India to Be Called 'Bharat' From June 15? 15 जून से देश का नाम प्रत्येक भाषा मे केवल भारत ही रहेगा? वायरल मैसेज और ट्विटर पर हो रहे फेक खबर की जानें सच्च्चाई
देश में जहां कोरोना वायरस से लोग परेशान है. इस बीच सोशल मीडिया पर फेक खबरों की भरमार लगी हुई है. कुछ इसी तरफ से सोशल मीडिया पर खबरे वायरल हो रही है कि 15 जून से भारत का नाम बदलकर इंडिया हो जायेगा. जबकि ऐसे नहीं हैं. हमारे देश का नाम भारत (India) है और भारत ही रहेगा.
नई दिल्ली: देश में जहां कोरोना वायरस से लोग परेशान है. लोग इस महामारी को लेकर सोच रहे हैं कि कैसे जाए ताकि देश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर से पटरी पर आ सके. इस बीच सोशल मीडिया पर फेक खबरों की भरमार लगी हुई है. कुछ इसी तरफ से सोशल मीडिया (Social Media) पर खबरे वायरल हो रही है कि 15 जून से इंडिया का नाम बदलकर सभी जगह भारत हो जायेगा. जबकि ऐसे नहीं हैं. हमारे देश का नाम भारत (India) है और भारत ही रहेगा. ऐसे में सोशल मीडिया पर जो ख़बरें फैलाई जा रही हैं वह फेक हैं कि15 जून से हमारे देश का नाम प्रत्येक भाषा मे केवल भारत ही रहेगा.
इंडिया का नाम बदलकर भारत होने जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस तरह का कई यूजर दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने इंडिया का नाम बदलकर भारत करने का आदेश दिया है. जबकि उनका यह दावा गलत है. सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया है. यह भी पढ़े: Fact Check: क्या सभी राज्यों में स्कूल और कॉलेजों को खोलने की मिली अनुमति? गृह मंत्रालय ने किया फेक न्यूज का खंडन, कहा- देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद
यूजर का ट्वीट:
एक दूसरे यूजर का ट्वीट:
खबर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा गया था कि केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए कि वह संविधान में बदलाव करे और इंडिया शब्द को बदलकर हिंदुस्तान या फिर भारत कर दे. सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर दो 2 को सुनवाई करने का फैसला किया था, याचिकाकर्ता ने कहा था कि हमारी राष्ट्रीयता के लिए भारत शब्द को संविधान में जोड़ना जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से मना कर दिया गया था. इस तरह इस पूरे खबर यह खबर पूरी तरफ से फेक है. ऐसे कुछ भी नहीं हैं. सिर्फ सोशल मीडिया पर इस तरफ की खबरे फैलाई जा रही है.
Fact check
15 जून से भारत का नाम बदलकर इंडिया हो जाएगा
15 जून से हमारे देश का नाम प्रत्येक भाषा मे केवल भारत ही रहेगा