Fact Check: अपनी 196वीं वर्षगांठ पर कैडबरी कंपनी हर किसी को 500 चॉकलेट वाला बास्केट दे रही है फ्री? जानें इस वायरस मैसेज की सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कैडबरी कंपनी अपनी 196 वीं वर्षगांठ पर कैडबरी 500 चॉकलेट के फ्री बास्टकेट सभी को दे रही है. वॉट्सऐप और ट्विटर पर शेयर किए गए इस वायरल मैसेज को फैक्ट चेक में फर्जी पाया गया है.
Fact Check: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए लोगों तक लेटस्ट जानकारियां और खबरें बेहद आसानी से पहुंच पाती हैं, लेकिन इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल व्यापक तौर पर फेक खबरों (Fake News) और गलत जानकारियों (Fake Information) को फैलाने के लिए भी किया जा रहा है. खासकर कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की बाढ़ सी आ गई है. आए दिन इंटरनेट पर फेक खबरें और फेक इन्फॉर्मेशन लोगों तक व्यापक तौर पर शेयर की जा रही हैं, इन खबरों की सत्यता जांचने के लिए फैक्ट चेक (Fact Check) का सहारा लिया जा रहा है. इन खबरों के बीच एक ऐसी भी खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि कैडबरी (Cadbury) कंपनी अपनी सालगिरह पर सभी को चॉकलेट के बास्केट मुफ्त में बांट रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कैडबरी कंपनी अपनी 196 वीं वर्षगांठ पर कैडबरी 500 चॉकलेट के फ्री बास्केट (500 Free baskets of Cadbury Chocolate) सभी को दे रही है. वॉट्सऐप (WhatsApp) और ट्विटर (Twitter) पर शेयर किए गए इस वायरल मैसेज को फैक्ट चेक में फर्जी पाया गया है.
दिलचस्प बात तो यह है कि पिछले साल दिवाली के दौरान भी ऐसा ही मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. तब दावा किया जा रहा था कि दिवाली के उपलक्ष में कैडबरी चॉकलेट का बास्केट फ्री दिया जा रहा है और अब यही मैसेज कैडबरी की सालगिरह के नाम पर व्यापक तौर पर साझा किया जा रहा है. कई यूजर्स ने इसे ट्विटर पर शेयर किया है और कंपनी को टैग किया है. हालांकि कंपनी ने पुष्टि की है कि यह एक फेक लिंक है और उनके द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.
देखें फेक वायरल मैसेज
इस वायरल मैसेज में दिया गया फर्जी वेबसाइट लिंक यूजर्स को एक सर्वेक्षण देता है और उन्हें अपनी डिटेल्स भरने के लिए कहता है. दरअसल, इस तरह के फर्जी लिंक भेजकर लोगों से उनकी निजी जानकारियां निकालकर उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा सकता है. खुद कैडबरी कंपनी ने इस वायरल मैसेज को फेक बताते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की है. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या पीएम मोदी को WHO प्रमुख के रूप में किया गया है नियुक्त? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खबर का सच
कैडबरी ने मैसेज को फेक बताया
बहराहल, फ्री चॉकलेट पाने के चक्कर में आप भी किसी नकली संदेश का शिकार न हो जाएं, इसलिए इससे जुड़े किसी भी मैसेज में दिए गए लिंक को न खोलें और न ही अपनी कोई जानकारी दें. इसके अलावा अपने प्रियजनों और करीबियों से भी इस तरह के फेक मैसेज पर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता जांचने के लिए जरूर कहें.
Fact check
कैडबरी कंपनी अपनी 196 वीं वर्षगांठ पर कैडबरी 500 चॉकलेट के फ्री बास्टकेट सभी को दे रही है.
कैडबरी ने इस मैसेज को फेक बताते हुए पुष्टि की है कि उनकी कंपनी द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.