Fact Check: ऊर्जा मंत्रालय के नाम से भेजे जा रहे अपॉइंटमेंट लेटर हैं फर्जी, PIB से जानें सच्चाई
ऊर्जा मंत्रालय के नाम से जारी किए गए एक अपॉइंटमेंट लेटर को PIB फैक्ट चेक ने अपनी जांच में फर्जी पाया है.
नई दिल्ली: अगर आपको भी ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Power) की तरफ से कोई अपॉइंटमेंट लेटर का ईमेल आया है तो सावधान! यह फर्जी मेल हो सकता है. दरअसल कई युवाओं को ईमेल के जरिये एक अपॉइंटमेंट लेटर भेजा जा रहा है. इस अपॉइंटमेंट लेटर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह ऊर्जा मंत्रालय की ओर से भेजा गया है. इस अपॉइंटमेंट लेटर को विशेष तौर पर इंजीनियरिंग के छात्रों को भेजा जा रहा है. ऊर्जा मंत्रालय के नाम से जारी किए गए एक अपॉइंटमेंट लेटर में दावा किया जा रहा है कि आवेदक को ग्रेड -1 इंजीनियर के पद के लिए नियुक्त किया गया है. PIB ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को फर्जी बताया.
PIB फैक्ट चेक ने बताया, यह अपॉइंटमेंट लेटर फर्जी है. ऊर्जा मंत्रालय ने ऐसा ऐसा कोई अपॉइंटमेंट लेटर जारी नहीं किया है. PIB फैक्ट चेक ने ग्रेड -1 इंजीनियर इंजीनियर के पद के लिए नियुक्ति दिए जाने का दावा करने वाले इस अपॉइंटमेंट लेटर को फर्जी बताया है. ऊर्जा मंत्रालय ने ऐसा कोई अपॉइंटमेंट लेटर जारी नहीं किया है. इसलिए इस भ्रामक दावे से सतर्क रहें. Fact Check: क्या मोदी लोन योजना के तहत केंद्र सरकार दे रही है लोगों के खाते में 75,000 रुपए की नकद राशि? PIB से जानें वायरल खबर की सच्चाई.
PIB फैक्ट चेक:
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे की पड़ताल की तो फैक्ट चेक में इस दावे के फर्जी और निराधार पाया. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ऐसा कोई अपॉइंटमेंट लेटर जारी नहीं किया गया है. यह दावा फेक है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इस तरह के किसी भी दावे पर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता जांच लें.
Fact check
ऊर्जा मंत्रालय के नाम से जारी किए गए एक अपॉइंटमेंट लेटर में दावा किया जा रहा है कि आवेदक को ग्रेड -1 इंजीनियर के पद के लिए नियुक्त किया गया है.
यह अपॉइंटमेंट लेटर फर्जी है. ऊर्जा मंत्रालय ने ऐसा ऐसा कोई अपॉइंटमेंट लेटर जारी नहीं किया है.