Fack Check: भारतीय वायुसेना के वार्षिक दिवस समारोह में 'घर से निकलते ही' गाना गाने वाले कैप्टन दीपक साठे का वायरल वीडियो है FAKE, जानें इसकी सच्चाई
कैप्टन दीपक साठे का फेक वीडियो (Photo Credits: Twitter)

Fack Check: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में सेवा देने वाले भारत के सबसे सुशोभित पायलटों में से एक कैप्टन दीपक साठे (Captain Deepak Sathe) उन दो पायलटों में शामिल हैं, जिनकी शुक्रवार को केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे (Plane Crash at Kozhikode Airport) पर एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस दर्दनाक घटना के प्रति लोग अपनी संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो व्यापक तौर पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और उनके परिवारों के एक समारोह के दौरान मंच पर एक शख्स को हिंदी गीत 'घर से निकलते ही' गाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो स्वर्गीय कैप्टन दीपक साठे का है, जबकि हकीकत तो यह है कि वीडियो में जो अधिकारी नजर आ रहे हैं वो स्वर्गीय कैप्टन दीपक साठे नहीं हैं, जो वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत दुबई से भारतीयों को लेकर केरल (Kerala) पहुंचे और इस दौरान कोझीकोड विमान हादसे में मारे गए. चलिए जानते हैं वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई क्या है?

सोशल मीडिया पर व्यापक तौर पर शेयर किए जा रहे वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाओं में उनके दुखद निधन पर संवेदना जाहिर करते हुए उनके गायन कला की जमकर तारीफ की है, जबकि सच्चाई तो यह है कि वीडियो में जो अधिकारी नजर आ रहे हैं वो रिटायर वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा (Vice Admiral Girish Luthra Retd) हैं. इस गाने को वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा ने वेस्टर्न नेवी कमांड की गोल्डन जुबली में गाया था. इसका ओरिजनल वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है, जो यह साबित करता है कि यह सेवानिवृत्ति अधिकारी लूथरा हैं. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या बाबरी अस्पताल का ब्लू प्रिंट बनकर हो गया है तैयार? हॉस्पिटल के साइनबोर्ड के साथ वायरल हुई इमारत की तस्वीर, जानें क्या है इसकी सच्चाई

ओरिजनल वीडियो में मेजबान को वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा के नाम से संबोधित करते हुए अधिकारी को मंच पर आमंत्रित करते हुए सुना जा सकता है, लेकिन इस सच्चाई से अनजान कई सोशल मीडिया इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि इस वीडियो में दिवंगत कैप्टन दीपक साठे हैं, जिनका हाल ही में निधन हो गया.

देखें फेक दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो-

देखिए ओरिजनल वीडियो-

यह भी पढ़ें: Fact Check: कोविड-19 के कारण डॉ. आइशा की मौत का पोस्ट है फेक, गलत जानकारी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की गई जीवित मेडिकल स्टूडेंट की पुरानी तस्वीर

गौरतलब है कि दीपक साठे पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के पूर्व छात्र थे और सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने एयर इंडिया के विमान उड़ाए थे, फिर उन्हें एयर इंडिया एक्सप्रेस में शिफ्ट कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, रनवे बहुत फिसलन भरा था, जिसके कारण कोझीकोड में विमान दो टुकड़ों में विभाजित होकर अलग हो गया. इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो पायलट शामिल हैं. विमान में कुल 191 लोग सवार थे, जिनमें से 149 जख्मी हैं, जबकि 23 की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Fact check

Fack Check: भारतीय वायुसेना के वार्षिक दिवस समारोह में 'घर से निकलते ही' गाना गाने वाले कैप्टन दीपक साठे का वायरल वीडियो है FAKE, जानें इसकी सच्चाई
Claim :

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में एक ऑफिसर को घर से निकलते ही गाना गाते हुए दिखाया गया है. इसके साथ दावा किया गया है कि वीडियो में दिवंगत कैप्टन दीपक साठे हैं, जिनकी हाल ही में केरल विमान दुर्घटना में मौत हुई है.

Conclusion :

वायरल वीडियो में कैप्टन दीपक साठे नहीं है, जो केरल में हुए विमान दुर्घटना में मारे गए. दरअसल, वीडियो में वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा को दिखाया गया है, जिन्होंने वेस्टर्न नेवी कमांड के गोल्डन जुबली इवेंट में गाना गाया था.

Full of Trash
Clean