पूर्व पोर्न स्टार जोई पार्कर (Zoe Parker) की अचानक हुई मौत से हर कोई सकते हैं. शनिवार को अचानक जोई की मौत हो गई. हालांकि 24 साल की अचानक मौत कैसे हो गई इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है. जोई के मंगेतर जे कैम्पबेल ने GoFundMe नाम से पेज बनाकर लोगों को इस बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने इस पेज के जरिये पूर्व पोर्न स्टार के फ्यूनरल के लिए पैसे भी इकट्ठा किए.
आपको बता दे कि जोई ने एक महीने पहले ही पोर्न इंडस्ट्री की अलविदा कहा था. क्योंकि जोई एक नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी अपने परिवार के साथ लेकिन अब उनके मौत की की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है.
Heartbroken to hear of the passing of Zoe Parker. We're sending our strength and love to her family, loved ones, and fans. If you'd like to donate to her funeral expenses https://t.co/be3sF61alb
— Adult Performers Guild (@APAGunion) September 13, 2020
बात अगर जोई पारकर की करें तो उन्होंने 100 के करीब पोर्न फिल्मों में काम किया. इसके साथ ही उनके सीन को बेस्ट वर्चुअल रियलिटी सेक्स सीन्स के लिए साल 2017 में नॉमिनेशन भी मिला था. जोई अमेरिका के टेक्सास प्रदेश से आती थी. उन्होंने साल 2014 में पोर्न इंडस्ट्री को ज्वाइन किया था. जिसके बाद लोंस एंजेलस चली गई और पोर्न इंडस्ट्री को फुल टाइम करियर बनाया.
Thank you everyone for subscribing to my onlyfans account! I just got a go pro 🙃 so buckle your seatbelts, I'm going to the beach (FINALLY) next weekend and there will be tons of vlog-style rendezvous footage to share😘 pic.twitter.com/rbZDwGWrtC
— Zoe Parker (@zoeparkerxxx) May 3, 2020
जोई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी. ट्विटर पर उन्हें 50 हजार के करीब लोग फॉलो कर रहें थे.