अपनी मालकिन को खाने की प्लानिंग कर रहा था पालतू अजगर, पेट बढ़ाने के लिए छोड़ दिया था खाना-पीना, डॉक्टर ने किया खुलासा

लोगों के भी अजीब अजीब शौक होते हैं. कुत्ते, बिल्ली, पक्षी पालना तो समझ में आता है. लेकिन खतरनाक सांप, अजगर, शेर और चीते पालना खुद मौत के मुंह में जाने जैसा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. लन्दन की एक महिला अपने पालतू अजगर के साथ रोज बेड पर सोती थी...

अपनी मालकिन को खाने की प्लानिंग कर रहा था पालतू अजगर, पेट बढ़ाने के लिए छोड़ दिया था खाना-पीना, डॉक्टर ने किया खुलासा
अपने पालतू अजगर के साथ सोती हुई महिला, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

लोगों के भी अजीब अजीब शौक होते हैं. कुत्ते, बिल्ली, पक्षी पालना तो समझ में आता है. लेकिन खतरनाक सांप, अजगर, शेर और चीते पालना खुद मौत के मुंह में जाने जैसा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. लन्दन की एक महिला अपने पालतू अजगर के साथ रोज बेड पर सोती थी. कुछ दिनों बाद अजगर ने खाना पीना एकदम से छोड़ दिया. महिला ने अजगर को उसके पसंदीदा चूहे, सूअर, बकरी आदि लाकर दिए इसके बाद भी उसने नहीं खाया. आखिर में परेशान होकर महिला अपने पालतू अजगर को जानवरों के डॉक्टर के पास ले गई. टेस्ट के बाद पता चला कि अजगर बीमार नहीं है वो बिलकुल ठीक है. इसके बाद डॉक्टर ने महिला से सवाल किया कि क्या वो रोज अजगर के साथ सोती है? उसने कहा हां. उसके बाद डॉक्टर ने दूसरा सवाल किया 'क्या ये आपसे लिपटता है या फिर अपना पूरा शरीर स्ट्रेच करता है? महिला ने कहा हां.

यह भी पढ़ें: बंदर ने दो साल के बच्चे को 'किडनैप' कर किया कुछ ऐसा, Video देख हो जाएंगे हैरान

इसके बाद डॉक्टर ने जो खुलासा किया उसे जानकर महिला हैरान रह गई. डॉक्टर ने महिला को बताया कि अजगर उससे इसलिए नहीं लिपटा है क्योंकि वो आपसे प्यार करता हैं. बल्कि इसलिए लिपटा है ताकि वो आपकी लंबाई नाप सके और जान सके की वो आपको निगल पाएगा या नहीं. महिला का 7 फिट का अजगर अपने शरीर को स्ट्रेच कर रहा था ताकि वो अपना पेट बढ़ा सके और उसे आसानी से निगल सके. डॉक्टर ने ये भी खुलासा किया कि अजगर ने खाना पीना इसलिए छोड़ दिया है क्योंकि वह अपने दूसरे खाने की तैयारी कर रहा है. डॉक्टर ने साफ-साफ बताया कि अजगर अब अपनी मालकिन को ही खाने का प्लानिंग में है.

अगर आपके पास भी पालतू अजगर है तो सतर्क हो जाइए, वरना कहीं आपके साथ भी इस तरह का हादसा न हो.


संबंधित खबरें

The Snake Bit the Person: मधुबनी में शख्स को हीरो बनना पड़ा महंगा, गले में जहरीला सांप लटकाकर घूम रहा था शख्स, डंसने से हुई मौत, बिहार की मधुबनी की घटना (Watch Video )

लंदन की तरह अब मुंबई में बनेगा देश का सबसे बड़ा फेरिस व्हील, आसमान से नजर आएगा पूरा शहर, BMC के बजट में बड़ा ऐलान

Video: शख्स ने अकेले नहर से खींच निकाला विशालकाय अजगर, इंटरनेट पर मचा तहलका

Viral Video: नहर के तेज बहाव में अपने शिकार के साथ हुई विशालकाय अजगर की मौत, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

\