रेस्टोरेंट के किचन में पेशाब करता हुआ पकड़ा गया कर्मचारी, फिर जो हुआ... देखें वायरल वीडियो
रेस्टोरेंट की रसोई में पेशाब करता कर्मचारी (Photo Credits: abc4utah YouTube)

अगर आप भी आए दिन अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जाते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है, क्योंकि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो सकता है. उटाह (Utah) के रैचरिटो मैक्सिकन फूड रेस्टोरेंट (Racherito's Mexican Food restaurant) में हाल ही में कुछ ऐसा हुआ था, जिसके चलते रेस्टोरेंट पर ताला लग गया है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां काम करने वाला एक कर्मचारी रेस्टोरेंट के किचन में पेशाब करते हुए पकड़ा गया और नतीजा यह हुआ कि कर्मचारी की इस हरकत की वजह से रेस्टोरेंट को ही बंद कर दिया गया. दरअसल, रविवार को रॉबर्ट तलीवाकोला (Robert Talivakola) नाम के एक शख्स ने रेस्टोरेंट के किचन में कर्मचारी को पेशाब करते हुए देख लिया और इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इस घटना के बारे में बात करते तलीवाकोला ने केएसएल से कहा कि वो रैनचेरिटों के रेस्टोरेंट में कई बार खाना खा चुके हैं. ऐसे में इस रेस्टोरेंट के किचन में कर्मचारी द्वारा पेशाब करने की घटना ने उन्हें विचलित कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस नजारे को देखने के बाद उस रेस्टोरेंट में आप भी नहीं जाना चाहेंगे. मैं ईमानदारी से कहता हूं कि मुझे यह नहीं लगता है कि मैं अब कभी उस रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जाऊंगा.

रेस्टोरेंट के किचन में पेशाब करता कर्मचारी

वहीं साल्ट लेक सिटी हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत निकोलस रुप (Nicholas Rupp) का कहना है कि इस बाबत शिकायत मिलने पर उन्होंने इस घटना की जांच शुरू की. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस घटना की जांच के बाद पुष्टि की कि उस रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने खाद्य सुरक्षा की उपेक्षा की और उसे नजरअंदाज कर किचन में पेशाब किया. इस मामले की जांच पूरी करने के बाद इस रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: Shocking ! नूडल विक्रेता ने सूप में पेशाब करने का किया दावा, कहा- ऐसा करने से ग्राहकों की मांसपेशियों का दर्द हो जाता था गायब

बहराहल, रेस्टोरेंट चेन के प्रबंधक का कहना है कि उस कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है, उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति था और उसकी यह हरकत इस बात का प्रतिनिधित्व नहीं करती है कि हम कौन हैं और हम क्या करते हैं? हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे ग्राहक ही हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने विश्वास जताया कि दोबारा जांच के बाद एक बार फिर इस रेस्टोरेंट को खोला जाएगा.