Shocking! कई गोलियां लगने के बाद भी जिंदा बचा हाथी, लेकिन इस वजह से चली गई गजराज की जान

बताया जा रहा है कि केन्या में पानी की दिक्कत के चलते कई जानवर प्यास से तड़पने को मजबूर हैं. सूखा होने की वजह से जानवरों को खासा दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 7 बच्चों की मां को 5 बार शिकारियों द्वारा गोली मारे जाने के बावजूद उसकी जान तो बच गई. लेकिन प्यास के कारण उसकी जान चली गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Elephant Viral News: हाथियों (Elephant) के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. हालांकि हाथियों से जुड़ी कुछ विचलित करने वाली घटनाएं भी सामने आती हैं, जिनके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है. इस बीच केन्या (Kenya) से एक हाथी से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिस हाथी को पांच बार मारने की कोशिश की गई थी, वो पांच गोलियां लगने के बाद तो जिंदा बच गया, लेकिन उसकी जान प्यास के कारण चली गई. बताया जा रहा है कि मॉनसून की कमी की वजह से पानी की भारी कमी हो गई है, जिसके कारण जानवर गोलियों से जिंदा बचने के बाद प्यास से जानवर मर गया.

बताया जा रहा है कि केन्या में पानी की दिक्कत के चलते कई जानवर प्यास से तड़पने को मजबूर हैं. सूखा होने की वजह से जानवरों को खासा दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 7 बच्चों की मां को 5 बार शिकारियों द्वारा गोली मारे जाने के बावजूद उसकी जान तो बच गई. लेकिन प्यास के कारण उसकी जान चली गई. यह भी पढ़ें: कीचड़ में फंसे ट्रक को निकालने के लिए लेनी पड़ी हाथी की मदद, Viral Video में देखें कैसे गजराज ने दिखाई अपनी ताकत

गौरतलब है कि केन्या के रहने वाले डगलस हैमिल्टन का कहना है कि उन्हें जानवरों की बहुत ही ज्यादा चिंता हो रही है. डगलस सेव द एलिफेंट संस्था के संस्थापक भी हैं और उनका कहना है कि इस साल मॉनसून की काफी दिक्कत हैं, अब अगले साल ही मॉनसून की उम्मीद है.

Share Now

\