Shocking Viral Video: आमतौर पर किसी लंबी बीमारी या किसी अन्य कारणों से अस्पताल में मरीज (Patient) की मौत हो जाती है तो उसकी लाश (Dead Body) को अस्पताल (Hospital) के मुर्दाघर में ले जाया जाता है. डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद शव को मुर्दाघर (Morgue) में लाया जाता है, लेकिन जरा सोचिए उसी दौरान अगर मृत शरीर हिलने लगे और उसमें फिर से जान आ जाए तो ऐसे नजारे को देखकर कैसी हालत होगी. जाहिर सी बात है कि किसी मुर्दे को फिर से जिंदा होते देख किसी की भी हालत खराब हो सकती है. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुर्दाघर ले जाते समय अचानक बुजुर्ग (Elderly Man) फिर से जीवित हो उठता है.
इस वीडियो को साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसे अब तक 21.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- बुजुर्ग देखभाल केंद्र के कर्मचारियों ने एक वरिष्ठ नागरिक को मृत समझ लिया और मुर्दाघर भेज दिया. उसके बाद उसे वापस अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर है. यह भी पढ़ें: VIDEO: कभी नहीं देखा होगा इतना भयानक बवंडर, मकान तक उड़ा ले गया अपने साथ, वीडियो दखकर थम जाएंगी सांसें
देखें वीडियो-
A senior citizen was mistaken for dead by staff at an elderly care centre and sent to the morgue. He has since been taken back to the hospital and is in stable condition. pic.twitter.com/35vCaExLFa
— South China Morning Post (@SCMPNews) May 2, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शंघाई के शिनचांगजेंग अस्पताल के बाहर का बताया जा रहा है, जिसमें अस्पताल के बाहर एक पीले रंग के बैग में शव को रखा गया है. शव के पास दो कर्मचारी बैग को खोलते हैं और उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह आदमी जिंदा है. दोनों कर्मचारियों द्वारा बुजुर्ग के जिंदा होने की पुष्टि होते ही उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शख्स की हालत स्थिर है, लेकिन इस घटना के बाद शंघाई के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.