![सड़क पर खड़ी गाय पर लाठी से किया बुजुर्ग ने हमला, जानवर ने पलटकर ऐसे सिखाया सबक (Watch Viral Video) सड़क पर खड़ी गाय पर लाठी से किया बुजुर्ग ने हमला, जानवर ने पलटकर ऐसे सिखाया सबक (Watch Viral Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/03/buffalo-2win-380x214.jpg)
Viral Video: कहा जाता है कि इंसान जैसे कर्म करता है, उसे उसके कर्मों (Karmas) के अनुसार ही फल मिलता है. कर्मों के फल से कोई भी आज तक नहीं बच सका है. इसका उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. खासकर जानवरों की विशेषता वाले वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क के किनारे खड़ी एक गाय (Cow) को एक बुजुर्ग शख्स (Elderly Man) लाठी से मारने लगता है, लेकिन अगले ही पल उसे उसके कर्मों का फल मिल जाता है, क्योंकि गाय पलटकर उस शख्स को ऐसा सबक सिखाती है कि उसे जीवन भर याद रहेगा.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 9,878 व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- जैसे को तैसा, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- उसने गाय को क्यों मारा. यह भी पढ़ें: गाड़ियों का आवाजाही के बीच सड़क पर चल रहा था चूहा, कौए ने ऐसे बचाई उसकी जान (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Instant karma 🙏 pic.twitter.com/oCftKB5cPY
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 16, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की गाय सड़क के किनारे चुपचाप खड़ी है, तभी वहां पर हाथ में लाठी लेकर एक बुजुर्ग शख्स पहुंचता है और गाय को पीटने लगता है. शख्स को ऐसा करते देख गाय को गुस्सा आ जाता है और वो पलटकर शख्स पर हमला कर देती है. गाय अपने सींग की मदद से शख्स पर हमला करती है और शख्स जमीन पर धड़ाम से जा गिरता है. इस नजारे को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि शख्स को उसके कर्मों का फल तुरंत मिल गया है.