लड़की को देखते ही गधे ने प्यार से लगाया गले, फिर जो हुआ… वीडियो देख आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान (Watch Viral Video)

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गधा एक लड़की को अपने पास आते देख खुशी से न सिर्फ झूमने लगता है, बल्कि लड़की के पास आते ही उसे प्यार से गले भी लगा लेता है. सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में एक इंसान और जानवर के बीच गहरे प्यार का उदाहरण देखने को मिल रहा है. इसमें एक लड़की गधे के पास आती हुई नजर आ रही है, जिसे देखकर गधा खुशी से झूमने लगता है.

गधे ने लड़की को लगाया गले (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: अगर इंसान जानवरों (Animals) से प्यार जताता है तो बदले में जानवर भी इंसानों से प्यार जताना बखूबी जानते हैं. इंसानों के प्रति प्यार जताने वाले जानवरों के कई दिलचस्प वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गधा (Donkey) एक लड़की (Girl) को अपने पास आते देख खुशी से न सिर्फ झूमने लगता है, बल्कि लड़की के पास आते ही उसे प्यार से गले भी लगा लेता है. इस वीडियो को Buitengebieden नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया है, इसके साथ कैप्शन लिखा है- इसे पालने वाली लड़की से मिला यह गधा… इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को 23 मई के दिन शेयर किया गया था, जिसे अब तक 5.7M व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे अब तक 26.4K लोगों ने रीट्वीट किया है और 197.7K लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर व्यापक तौर पर शेयर कर रहे हैं और इसे देख लोग मुस्कुराने पर मजबूर हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बाज को लगी प्यास तो शख्स ने बोतल से पिलाया पानी, वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में एक इंसान और जानवर के बीच गहरे प्यार का उदाहरण देखने को मिल रहा है. इसमें एक लड़की गधे के पास आती हुई नजर आ रही है, जिसे देखकर गधा खुशी से झूमने लगता है. लड़की को देखकर गधा तेजी से लड़की की तरफ आता है और फिर उसे प्यार से गले लगाता है. दोनों एक-दूसरे को हग करते हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों बहुत दिनों बाद मिले हैं.

Share Now

\