Dolphins Viral Video: मुंबई के पास स्थित वाशी खाड़ी में तैरती दिखी डॉल्फिन, इस दुर्लभ नजारे का वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में मुंबई के करीब स्थित वाशी की खाड़ी में डॉल्फिन को तैरते हुए देखा गया. इस दुर्लभ नजारे का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दो बेबी डॉल्फिन के साथ एक बड़ी डॉल्फिन तैरती हुई नजर आ रही है. ये डॉल्फिन्स एक के बाद एक पानी में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रही हैं.

वाशी खाड़ी में तैरती दिखी डॉल्फिन (Photo Credits: EW Network YouTube)

Dolphins Spotted Splashing in Water off Vashi Creek: हाल ही में मुंबई (Mumbai) के करीब स्थित वाशी की खाड़ी (Vashi Creek) में डॉल्फिन (Dolphins) को तैरते हुए देखा गया. इस दुर्लभ नजारे का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दो बेबी डॉल्फिन के साथ एक बड़ी डॉल्फिन तैरती हुई नजर आ रही है. ये डॉल्फिन्स एक के बाद एक पानी में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. इस नजारे को देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं, क्योंकि वाशी खाड़ी में डॉल्फिन का नजर आना कोई आम बात नहीं है और यह बहुत ही दुर्लभ घटना है. दरअसल, कोविड-19 के प्रकोप (COVID-19 Outbreak) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण दुनिया के कई देशों में जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में सड़कों पर घूमते हुए देखा जा चुका है.

कुछ ऐसा ही नजारा, जलीय दुनिया के प्राणियों का भी देखने को मिला, जब दुर्लभ मछलियां लोगों को पानी में तैरती हुई नजर आईं. कुछ समय पहले हिंद महासागर की हंपबैक डॉल्फिन (Indian Ocean Humpback Dolphin) को मरीन ड्राइव और मालाबार हिल के पानी में देखा गया था. हालांकि वे असामान्य नहीं है, लेकिन समुद्री तट के किनारे मानवीय गतिविधियों में आई कमी के कारण उन्हें तट के बेहद करीब देखा गया.

वाशी खाड़ी से तैरती हुई डॉल्फिन का जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि वे किनारे के बेहद करीब तैर रही हैं और वीडियो को बेहद करीब से लिया गया है. इस समुद्री जीव को खाड़ी में तैरते देख रहे लोगों के साथ यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह दुर्लभ नजारा लोंगो को मोहित कर रहा है. यह भी पढ़ें: मुंबई: नालासोपारा के राजोडी बीच के पास समुद्र में तैरती दिखीं डॉल्फिन, देखें Video

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि डॉल्फिन को इस क्षेत्र में देखना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. वहीं बताया जाता है कि पिछले साल राजोडी बीच के पास पांच लुप्तप्राय हिंद महासागर हंपबैक डॉल्फिन देखे गए थे. ये डॉल्फिन तट के किनारे तैरती हुई नजर आई थी. इस घटना ने नालासोपारा क्षेत्र के पर्यटकों को काफी आकर्षित किया था. पिछले साल दो हंपबैक डॉल्फिन को बांद्रा वर्ली सी लिंक और ससुन डॉक के पास देखा गया था.

Share Now

\