Dog And Child Viral Video: इंटरनेट पर जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं, चाहे वो जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े हों या फिर पालतू जानवरों से. जानवरों की अटखेलियां और उनकी शरारतें लोगों का दिल जीत लेती हैं, इसलिए उनसे जुड़े मनमोहक वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पालतू कुत्ता (Pet Dog) टीचर की तरह छोटे से बच्चे (Child) को रेंगना सिखाता हुआ नजर आ रहा है. 6 महीने का बच्चा कुत्ते की नकल करते हुए जमीन पर क्रॉल करने लगता है, जिसे देखकर उसके माता-पिता बेहद खुश होते हैं. यह वीडियो इतना प्यारा है कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कुत्ता एक बच्चे को रेंगना सिखा रहा है... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 341.4k व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- कुत्ते अद्भुत होते हैं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- जीवित रहने के लिए कुत्ते के साथ बड़ा होना आवश्यक है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- क्यूटनेस ओवरलोडेड. यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क के किनारे बच्चों के साथ बैठकर खेलता दिखा कुत्ता, जिगरी दोस्ती का क्यूट वीडियो हुआ वायरल
छोटे बच्चे को रेंगना सिखाता दिखा पालतू कुत्ता
Pupper teaches a baby how to crawl..🐕🐾👶😍 pic.twitter.com/cjjc0sRApH
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) July 18, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में फर्श पर एक 6 महीने का बच्चा और एक पालतू कुत्ता नजर आ रहे हैं. यहां कुत्ता टीचर बनकर जमीन पर रेंगने लगता है, जिसे देखकर बच्चा भी रेंगने की कोशिश करता है. कुत्ता जिस तरह से रेंगते हुए आगे बढ़ता है, बच्चा भी उसकी नकल उतारते हुए रेंगने लगता है. दोनों की इस बॉन्डिंग और क्यूटनेस को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है, इसलिए टीचर बने कुत्ते और इस मासूम के वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.













QuickLY