Dog Saves Owner's Life: दक्षिण अफ्रीका में कुत्ते ने अपनी जान पर खेलकर बचाई मालिक की जान, देखें इस घटना का वायरल वीडियो
दक्षिण अफ्रीका के ब्राकपैन शहर से एक बेहद चौंकाने वाली घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कुत्ता अपनी जान की बाजी लगाकर मालिक की जान बचाता हुआ नजर आ रहा है. दोनों लुटेरों में से एक ने शख्स पर बंदूक तान दी, जिसे देख फौरन उनके एक कुत्ते ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए बदमाश पर झपट्टा मारकर उसे गिरा दिया, लेकिन कुत्ते को गोली लग गई.
Dog Saves Owner's Life: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ब्राकपैन (Brakpan) शहर से एक बेहद चौंकाने वाली घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कुत्ता अपनी जान की बाजी लगाकर मालिक की जान बचाता (Dog Saved owners Life) हुआ नजर आ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, 58 वर्षीय लुडेविक डी जागर (Loodewyk De Jagar) का बंदूकों से लैस दो बदमाशों ने पीछा किया, जब वो पास के बैंक से अपने वेतन की रकम निकालकर घर लौट रहे थे. जब यह शख्स अपने घर की गेट के पास पहुंचा तो बंदूक से लैस दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उनसे पैसे लुटने की कोशिश की. दोनों लुटेरों में से एक ने शख्स पर बंदूक तान दी, जिसे देख फौरन उनके एक कुत्ते ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए बदमाश पर झपट्टा मारकर उसे गिरा दिया.
बताया जा रहा है कि शख्स के पास दो कुत्ते हैं, जिनमें से एक को गोली लगी है और उसे 14 टांके लगाए गए हैं. सात टांके उसकी पीठ पर लगे हैं और सात टांके उसकी पेट के किनारे लगे हैं. इस खौफनाक नजारे को याद करते हुए लुडेविक ने कहा कि मैंने पहली बार उन लुटेरों को तब देखा जब वे मेरे पीछे ड्राइववे पर खड़े थे. उन्होंने मेरे कार की खिड़की के पास आकर मुझे खिड़की खोलने के लिए कहा और फिर मेरे कार की चाबी छीन ली. इसके बाद वो मुझे पूछने लगे की पैसे कहां है, हमें पता है कि आपके पास पैसे हैं. यह भी पढ़ें: TikTok Video: खेत में दिखा सांप तो मालिक को बचाने के लिए कुत्ते ने किया यह काम, बेजुबान जानवर की वफादारी के सब हुए मुरीद
देखें वीडियो-
लुडविके ने बताया कि उनकी पोती जब गेट के पास हमारे दो पालतू कुत्तों के साथ आई तो उसे महसूस हुआ कि डकैती हो रही है. जब उनमें से एक ने मुझपर बंदूक तान दी तो मेरा एक कुत्ता दौड़ता हुआ बाहर आया और उसने एक बंदूकधारी डकैत को जमीन पर गिरा दिया. लुटेरों ने तीन गोलियां चलाई जिनमें से एक कुत्ते को लग गई. हालांकि उसका इलाज किया जा रहा है और वह ठीक हो रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश कर रही है.