कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि दो मजदूरों को राजधानी एक्सप्रेस से जबरन नीचे उतार दिया गया, जबकि दोनों के पास कंफर्म टिकट भी था. खबरों में दावा किया जा रहा है कि टीटीई ने मजदूरों को अभद्र शब्द भी कहे. कहा जा रहा है कि टीटीई ने मजदूरों को यह कहते हुए धक्का देकर उतार दिया कि 'तुम लोग मजदूर हो. तुम्हारी औकात नहीं है इस ट्रेन में सफर करने की.' इस खबर पर सोशल मीडिया पर भी लोग कई तरह की तरह प्रतिकियाएं दे रहे हैं.
इस खबर की सत्यता जांचने के लिए प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक किया. PIB ने अपने फैक्ट चेक में इस खबर को फर्जी बताया है. PIB ने अपने ट्वीट में लिखा, कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि टीटीई ने कंफर्म टिकट होने के बावजूद दो मजदूरों को राजधानी एक्सप्रेस से अभद्र शब्द कहकर नीचे उतार दिया. Fact Check: क्या पेट्रोल-डीजल की तरह अब गैस सिलेंडर के दामों में भी होगा हर दिन बदलाव? PIB से जानें सच.
PIB फैक्ट चेक:
कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि टीटीई ने कन्फर्म टिकट होने के बावजूद दो मजदूरों को राजधानी एक्सप्रेस से अभद्र शब्द कहकर नीचे उतार दिया।#PIBFactCheck: ये दावे तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यात्रियों के देरी से आने के कारण उनकी ट्रेन छूट गई थी। pic.twitter.com/3ybis3z61O
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 1, 2021
PIB ने कहा, ये दावे तथ्यात्मक रूप से गलत हैं. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यात्रियों के देरी से आने के कारण उनकी ट्रेन छूट गई थी. PIB ने अपने इस ट्वीट में फर्जी खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
CCTV फुटेज:
आपकी ख़बर तथ्यों पर आधारित नहीं है। भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सुबह 05:22 पर खुल चुकी थी जबकि यात्री 05:23 पर उपरिगामी पुल पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। कृपया समाचार को संशोधित करें। https://t.co/A5oqSPUbJl pic.twitter.com/rZR3YL99xz
— DRM/DHANBAD, ASHISH BANSAL (@drmdhnecr) December 31, 2020
पाठकों से अपील की जाती है कि वे फेक खबरों और अफवाहों के झांसे में न आएं. सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फेक खबरों और गलत जानकारियों पर विश्वास करने से पहले उनकी प्रामाणिकता की जांच कर लें.
Fact check
टीटीई ने कंफर्म टिकट होने के बावजूद दो मजदूरों को राजधानी एक्सप्रेस से नीचे उतार दिया.
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यात्रियों के देरी से आने के कारण उनकी ट्रेन छूट गई थी.