मंदिर में हाथी की मूर्ति के नीचे फंसा भक्त, अत्यधिक भक्ति के चक्कर में हुआ यह हाल (Watch Viral Video)
हाथी की मूर्ति के नीचे फंसा (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: विविधताओं के देश भारत (India) में अलग-अलग धर्मों के लोग रहते हैं जो अपने धर्म के प्रति गहरी आस्था रखते हैं. देश भर में देवी-देवताओं के मंदिरों (Temples) में दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है और आस्था की अनूठी झलक देखने को मिलती है. कई लोग चप्पल पहने बगैर मंदिर तक पैदल जाते हैं, जबकि कई लोग भूखे-प्यासे भगवान के दरबार में पहुंचते हैं. इस बीच अत्यधिक आस्था का एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स मंदिर में बनी हाथी (Elephant) की मूर्ति के नीचे बुरी तरह से फंस जाता है और काफी कोशिशों के बाद भी वो बाहर नहीं निकल पाता है.

गुजरात के एक मंदिर में शूट किए गए इस वीडियो को @nkk_123 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 245k व्यूज मिल चुके हैं. शख्स जिस तरह से फंसा है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि किसी अनुष्ठान को करते समय वो मूर्ति के नीचे फंस गया होगा. यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: मंदिर में चोरी करने से पहले चोर ने भगवान से मांगा आशीर्वाद, फिर दिया वारदात को अंजाम (Watch Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथी की मूर्ति के पैरों के बीत फंसा है और वो बाहर निकलने के लिए काफी कोशिश करता है, लेकिन कोई फायदा नहीं होता है. कई लोग उसकी तरफ मदद का हाथ भी बढ़ाते हैं, बावजूद इसके शख्स अटका ही रहता है. हालांकि वीडियो खत्म होने तक शख्स फंसा ही रहता है, जिससे यह साफ नहीं हो पाया कि वो मूर्ति से बाहर निकलने में कैसे कामयाब होता है.