देसी जुगाड़! कोरोना संकट के बीच बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए टीचर ने निकाला नायाब तरीका, देखें वायरल वीडियो

कोरोना संकट की इस घड़ी में लोग जीने के कई तरीके अपना रहे हैं. कोरोना संकट के कारण स्कूली छात्रों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए, इसलिए ऑनलाइन क्लासरूम के जरिए उन्हें पढ़ाया जा रहा है. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर ने अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए नायाब देसी तरीका ढूंढ निकाला है. टीचर के इस देसी जुगाड़ को देखकर हर कोई इसकी सराहना कर रहा है.

टीचर का देसी जुगाड़ (Photo Credits: Moumita B Linkedin)

देसी जुगाड़: कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के चलते दुनिया के तमाम देशों में लोग अपने घरों के भीतर रहने को मजबूर हैं. कोरोना संकट (Corona Crisis) की इस घड़ी में लोग जीने के कई तरीके अपना रहे हैं. कोरोना संकट के कारण स्कूली छात्रों (School Students) की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए, इसलिए ऑनलाइन क्लासरूम (Online Classroom) के जरिए उन्हें पढ़ाया जा रहा है. टीचर अपने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा (Online Study) रहे हैं. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर ने अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए नायाब देसी तरीका (Desi Jugaad) ढूंढ निकाला है. टीचर के इस देसी जुगाड़ को देखकर हर कोई इसकी सराहना कर रहा है.

मोमिता बी (Moumita B) नाम की शिक्षिका ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और उसके साथ कैप्शन लिखा- जैसा कि मेरे पास कोई ट्राईपॉड नहीं था, इसलिए मैंने अपने घर से ऑनलाइन क्लासेस लेने के लिए एक देसी जुगाड़ बनाया है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बनाए गए देसी जुगाड़ का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो-

यह टीचर ब्लैकबोर्ड पर लिखती हैं, जिसे शूट करने के लिए उन्होंने ट्राईपॉड की जगह चेयर का इस्तेमाल करके एक स्टैंड बनाया है. कपड़े के हैंगर के बीच फोन को सही तरीके से सेट किया है और धागे की मदद से उसे छते बांधा गया है. फोन को राइट एंगल में रखा गया है, जिससे टीचर जो भी बोर्ड पर लिख रही हैं वो अच्छी तरह से फोन में रिकॉर्ड हो रहा है. इसकी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है- मुझे नहीं पता कि कहां या कौन है, लेकिन इस तस्वीर ने मेरा दिन बना दिया है. एक शिक्षक उपलब्ध संसाधनों के साथ अपनी ऑनलाइन क्लास ले रही है. यह भी पढ़ें: लद्दाख: कोरोना संक्रमित होने के बावूजद पढ़ाने का जुनून सिर पर सवार, आइसोलेशन वॉर्ड से बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं टीचर किफायत हुसैन

टीचर के देसी जुगाड़ की तस्वीर

ट्विटर रिएक्शन

देसी जुगाड़ की सराहना

एक और रिएक्शन

ट्विटर रिएक्शन में यूर्जस ने टीचर की सराहना की है, जिन्होंने बच्चों को पढ़ाने के लिए देसी जुगाड़ ढूंढ निकाला है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- उसने कॉमर्स को बहुत गंभीरता से लिया और सीमित संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर रही है. ऐसे समय में जब कुछ शिक्षकों ने शिक्षण को केवल पैसा बनाने वाला व्यवसाय माना गया है, यह तस्वीर दर्शाती है कि वास्तविक शिक्षक क्या हैं.

Share Now

\