
कर्वी मॉडल के नाम से मशहूर डेमी रोज (Demi Rose) अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना लेती हैं. उनका सेक्सी (Sexy) फिगर फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. तो वहीं डेमी भी आए दिन अपना सेक्सी लुक सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं. कभी टॉपलेस (Topless) होकर तो कभी न्यूड (Nude) होकर डेमी रोज बिंदास फोटोज शेयर करती हैं. डेमी की इन अदाओं पर फैंस भी जमकर अपना प्यार बरसाते हैं. यही कारण है कि अभिनेता संजय दत्त भी डेमी की अदाओं पर फ़िदा हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. ऐसे में डेमी ने एक बार फिर एक बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनकी हॉटनेस देखते ही बन रही है.
कभी पूल के पास खड़ी होकर तो कभी समुंद्र के किनारे लेटकर डेमी रोज ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस दीवाने बन बैठे हैं. डेमी की सभी तस्वीरों को लाखों में लाइक्स मिले हैं.
प्लेबॉय मैगजीन के साथ डेमी रोज
View this post on Instagram