डेमी रोज (Image Credit: Instagram)
Demi Rose Hot Photos: इंटरनेशनल मॉडल डेमी रोज (Demi Rose) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उनके चाहनेवालों की संख्या करोड़ों में हैं. क्योंकि डेमी का गजब का फिगर लोगों को क्रेजी कर देता है. दुनिया उन्हें कर्वी मॉडल के नाम से भी जानती है. डेमी की पॉपुलारिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है उनके चाहनेवालों की लिस्ट अभिनेता संजय दत्त भी आते हैं. डेमी के इंस्टाग्राम पर उन्हें 15 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं. जिसमें एक संजू बाबा भी हैं. दरअसल डेमी अपने सोशल मीडिया पर आए दिन बोल्ड फोटोज शेयर करते रहती हैं. कभी बिकिनी पहन तो कभी टॉपलेस होकर डेमी फैंस की नींदे चुराती रहती हैं. डेमी का ये कातिलाना लुक एक बार फिर देखने को मिल रहा है.
डेमी रोज ने अपने इंस्टाग्राम पर जो नई तस्वीरें शेयर की हैं. उसमें वो अपने सेक्सी फिगर से मानो फैंस को टीज कर रही हो. इन तस्वीरों में डेमी की खूबसूरती देखते ही बन रही है. पहली तस्वीर में डेमी ज्वेलरी ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं. जिसमें मॉडल का हॉट लुक देखते ही बन रहा है.
View this post on Instagram
वायरल
Team Latestly|
Nov 03, 2020 10:12 PM IST
डेमी रोज (Image Credit: Instagram)
Demi Rose Hot Photos: इंटरनेशनल मॉडल डेमी रोज (Demi Rose) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उनके चाहनेवालों की संख्या करोड़ों में हैं. क्योंकि डेमी का गजब का फिगर लोगों को क्रेजी कर देता है. दुनिया उन्हें कर्वी मॉडल के नाम से भी जानती है. डेमी की पॉपुलारिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है उनके चाहनेवालों की लिस्ट अभिनेता संजय दत्त भी आते हैं. डेमी के इंस्टाग्राम पर उन्हें 15 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं. जिसमें एक संजू बाबा भी हैं. दरअसल डेमी अपने सोशल मीडिया पर आए दिन बोल्ड फोटोज शेयर करते रहती हैं. कभी बिकिनी पहन तो कभी टॉपलेस होकर डेमी फैंस की नींदे चुराती रहती हैं. डेमी का ये कातिलाना लुक एक बार फिर देखने को मिल रहा है.
डेमी रोज ने अपने इंस्टाग्राम पर जो नई तस्वीरें शेयर की हैं. उसमें वो अपने सेक्सी फिगर से मानो फैंस को टीज कर रही हो. इन तस्वीरों में डेमी की खूबसूरती देखते ही बन रही है. पहली तस्वीर में डेमी ज्वेलरी ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं. जिसमें मॉडल का हॉट लुक देखते ही बन रहा है.
जबकि वहीं डेमी रोज अपनी दूसरी फोटो में समुंद्र के किनारे खड़ी होकर हॉट पोज दे रही हैं. इस फोटो में डेमी नेट ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं.
ये डेमी की पॉपुलारिटी का ही असर है. जो उनके हर पोस्ट पर लाखों में लाइक्स आते हैं.