अनोखा क्रिकेट मैच! जर्सी और ट्राउजर नहीं बल्कि धोती-कुर्ता पहनकर मैदान पर जड़े चौके-छक्के, देखें वीडियो
धोती-कुर्ते में खेला क्रिकेट मैच (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: वैसे तो क्रिकेट (Cricket) जर्सी और ट्राउजर में खेला जाने वाला खेल है. लेकिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में इसे एक खास पहनावे के साथ खेला गया. जहां सभी खिलाड़ियों ने धोती और कुर्ता पहनकर खूब चौके-छक्के जड़े. इतना ही नहीं इस खेल के दोनों अंपायर भी धोती और कुर्ता पहनकर मैदान पर निर्णय दें रहे थे. सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए आयोजकों ने कॉमेंट्री का इंतजाम भी संस्कृत में करवाया था.

जानकारी के मुताबिक यह अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित की गई थी. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में चार विश्वविद्यालय की पांच टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें भले ही सभी खिलाड़ियों ने पारंपरिक भारतीय कपड़े पहन रखे थे लेकिन खेल के नियम अंतरराष्ट्रीय मैच की तरह ही थे.

शास्त्रार्थ महाविद्यालय के आचार्य पवन कुमार शास्त्री ने बताया कि महाविद्यालय के 75वें स्थापना दिवस पर हम अलग-अलग आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में माथे पर त्रिपुंड लगाकर पारम्परिक गणवेश में वेदों की बात करने वाले बटुक क्रिकेट के मैदान में सहज भाषा के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. खेल के दौरान भी उन्होंने अपने पारंपरिक गणवेश का साथ नहीं छोड़ा.

सभी मैच आठ-आठ ओवरों के खेले गए. सभी खिलाड़ी बड़े आराम से खेलते हुए नजर आए. इस खास मौके को देखने के लिए मैदान में काफी भीड़ भी इकठ्ठा हुई. बताया जा रहा है कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतरराष्‍ट्रीय महिला क्रिकेटर नीलू मिश्रा ने किया. जबकि अंपायरिंग के लिए पूर्व रणजी खिलाड़ी धीरज मिश्रा और संजीव तिवारी को बुलाया गया था.