COVID-19 पॉजिटिव महिला ने एंबुलेस में PPE किट पहनकर दी PCS की परीक्षा, केरल से वायरल हुआ यह प्रेरणादायक वीडियो
केरल से एक प्रेरणादायी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे आप भी प्रेरणा ले सकते हैं. दरअसल, केरल की कोविड-19 पॉजिटिव महिला ने एंबुलेंस में पीपीआई किट पहनकर पीसीएस स्टाफ नर्सिंग परीक्षा दी. पीपीई किट पहनकर और एंबुलेंस में बैठकर महिला ने यह परीक्षा दी है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने उसके उत्साह और आत्मविश्वास की खूब सराहना की है.
अगर आपके मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो आप किसी की लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं, भले ही राह में कितनी ही मुश्किलें क्यों न आए? बुलंद हौसले की अनोखी मिसाल पेश करने वाली कई प्रेरणादायी घटनाएं भी हमारे सामने आ चुकी हैं. इसी कड़ी में केरल (Kerala) से एक प्रेरणादायी वीडियो (Inspirational Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे आप भी प्रेरणा ले सकते हैं. दरअसल, केरल की कोविड-19 पॉजिटिव महिला (COVID-19 Positive Woman) ने एंबुलेंस (Ambulance) में पीपीआई किट (PPE Kit) पहनकर पीसीएस स्टाफ नर्सिंग परीक्षा (PCS Staff Nursing Exam) दी. पीपीई किट पहनकर और एंबुलेंस में बैठकर महिला ने यह परीक्षा दी है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने उसके उत्साह और आत्मविश्वास की खूब सराहना की है. यह प्रेरणादायक वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
मातृभूमि की एक रिपोर्ट में महिला की पहचान सलीनी के तौर पर की गई है. बताया जाता है कि महिला ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था, जिसके बाद उसे क्वारंटीन में रखा गया. हालांकि इलाज के दौरान ही महिला की परीक्षा थी, लेकिन उसने परीक्षा छोड़ने के बजाय उसमें शामिल होने का फैसला किया. महिला का परीक्षा केंद्र त्रिप्पुनिथुरा गवर्नमेंट बॉयज स्कूल था, लेकिन सीपीएम त्रिपुनिथुरा पश्चिम के स्थानीय सचिव राकेश पाई और स्कूल की प्रीसिंपल विनीता ने महिला के लिए परीक्षा में शामिल होने का इंतजाम किया था. यह भी पढ़ें: कर्नाटक: PPE किट पहनकर ड्यूटी करता दिखा बस कंडक्टर, लॉकडाउन 4 के दौरान राज्य सरकार ने बस सेवाओं को फिर से शुरू करने की दी थी अनुमति
देखें वीडियो-
महिला ने पीपीई किट पहना और परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुई. वायरल हो रहे वीडियो में एक एंबुलेस को दिखाया गया है, जिसके आस-पास कोई नहीं है और एंबुलेस में बैठकर सलीनी अपनी परीक्षा दे रही हैं. परीक्षा केंद्र के अधिकारियों ने प्रश्न पत्र को एंबुलेंस चालक पीआर हरिकुमार को सौंप दिया, जिसने सलीनी तक प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए पीपीई किट पहना था. परीक्षा अधिकारी कथित तौर पर दूर से महिला को परीक्षा देते हुए देख रहे थे.